Writer Pompy Sutradhar

Writer Pompy Sutradhar

कभी भी दूसरों की सोच को खुद पर हावी मत होने देना 😊हमेशा सुनो सबकी मगर करो अपने दिल की

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  सायद आपको   भगवान  इसलिए
 अकेला दुनिया में भेजता है।
 ताकि जन्म से हीं आपको
यह सीख दे सकें,कि
 आज के बाद हर चोट,
हर गम, हर दर्द 
 अकेले ही झेलना है।
हाँ कुछ अपने होंगे,
 जो बाहर से  जख्मों पर मलहम लगाएं
 मगर वह दर्द की चुभनअकेले हीं सहना है।
 और फिर एक दीन,
 अकेले ही इस दुनिया से...
लोट जाना है।

©Writer Pompy Sutradhar

सायद आपको भगवान इसलिए अकेला दुनिया में भेजता है। ताकि जन्म से हीं आपको यह सीख दे सकें,कि आज के बाद हर चोट, हर गम, हर दर्द अकेले ही झेलना है। हाँ कुछ अपने होंगे, जो बाहर से जख्मों पर मलहम लगाएं मगर वह दर्द की चुभनअकेले हीं सहना है। और फिर एक दीन, अकेले ही इस दुनिया से... लोट जाना है। ©Writer Pompy Sutradhar

68 View

#कविता  है माता रानी
तुहि  हीं शक्ति भवानी
करती दुस्टो का संहार
भक्तो का करती तू वेरा पार

©Writer Pompy Sutradhar

है माता रानी तुहि हीं शक्ति भवानी करती दुस्टो का संहार भक्तो का करती तू वेरा पार ©Writer Pompy Sutradhar

66 View

#शायरी  शायद सच कहते हैं वह लोग,
 की लड़की का कोई अपना घर नहीं होता।
 जब तक मम्मी पापा के घर रहती है,
 वह मम्मी पापा का घर कहलाता है।
 लाजमी है,मर्जी भी उनका ही चलता है।
 पसंद नापसंद उनकी ही होती है।
 जब शादी करके ससुराल जाती है,
 तब वह पति का घर कहलाता है।
 पसंद ना पसंद भी उनका हीं होता हैं
 लड़की की इच्छा तो सायद
 किसी पुरानी इमारत   तले दब के रह जाती है।

©Writer Pompy Sutradhar

शायद सच कहते हैं वह लोग, की लड़की का कोई अपना घर नहीं होता। जब तक मम्मी पापा के घर रहती है, वह मम्मी पापा का घर कहलाता है। लाजमी है,मर्जी भी उनका ही चलता है। पसंद नापसंद उनकी ही होती है। जब शादी करके ससुराल जाती है, तब वह पति का घर कहलाता है। पसंद ना पसंद भी उनका हीं होता हैं लड़की की इच्छा तो सायद किसी पुरानी इमारत तले दब के रह जाती है। ©Writer Pompy Sutradhar

110 View

#लव  सब कुछ तो था  ज़िन्दगी में
मगर न जाने वह क्या थी
जिसकी कमी हरपल सताती थी
सबकुछ होने के बावजूद भी
उदासी हरपल अपना डेरा डाले
रहती थी...................
मन में ख़ुशी तो थी.......
मगर आँखो में उसकी चमक नहीं थी
मुस्कुराने की वजह तो थी......
मगर मन में शांति नहीं थी
...........................

आज तुमसे मिलने के वाद पता चला....
इन आँखो को कबसे तुम्हारी तलाश थी
ये मन कब से तुम्हारे लिए हीं बेचैन थी
हर पल हर घड़ी तुम्हारी तलाश थी
हाँ सिर्फ तुम्हारी तलाश थी
.......

©Writer Pompy Sutradhar

सब कुछ तो था ज़िन्दगी में मगर न जाने वह क्या थी जिसकी कमी हरपल सताती थी सबकुछ होने के बावजूद भी उदासी हरपल अपना डेरा डाले रहती थी................... मन में ख़ुशी तो थी....... मगर आँखो में उसकी चमक नहीं थी मुस्कुराने की वजह तो थी...... मगर मन में शांति नहीं थी ........................... आज तुमसे मिलने के वाद पता चला.... इन आँखो को कबसे तुम्हारी तलाश थी ये मन कब से तुम्हारे लिए हीं बेचैन थी हर पल हर घड़ी तुम्हारी तलाश थी हाँ सिर्फ तुम्हारी तलाश थी ....... ©Writer Pompy Sutradhar

107 View

#NetajiSubhasChandraBose नेताजी आप महान हो इस देश की शान हो हम सब की प्रेरणा हो ज्ञान और बुद्धि से बलवान हो इस देश की जान हो स्वतंत्रता के लिए देश पर कुर्बान हो जन्म लेकर इस धरती पर इस धरती का अभिमान है आन हो सम्मान हो इस देश की जान हो नेताजी आप महान हो.... भारत की शान हो........ ©Pompy

#Netaji_Subhas_Chandra_Bose #NetajiSubhasChandraBose #कविता  #NetajiSubhasChandraBose  नेताजी आप महान हो
 इस देश की शान हो
 हम सब की प्रेरणा हो
 ज्ञान और बुद्धि से बलवान हो
 इस देश की जान हो
 स्वतंत्रता के लिए देश पर कुर्बान हो
 जन्म लेकर इस धरती पर
 इस धरती का अभिमान है 
 आन हो सम्मान हो
इस देश की जान हो
 नेताजी आप महान हो....
 भारत की शान हो........

©Pompy
#शायरी  दुनिया में.....
 कुछ लोग अपने स्वार्थ
 के खातिर
 अपने व्यवहार में
 बदलाव लाते हैं
 अंदर से कुछ और
 बाहर से कुछ और
 दिखाने की कोशिश करते हैं
 दूसरों के समक्ष.......
 अच्छाई की मूरत बनते हैं
 हांँ... कुछ समय के लिए
 लोगों की वाह वाई..
बटोर लेते हैं........
 पर अंत में सिर्फ.....
 खाली हाथ.... ही रह जाते हैं

©Pompy

दुनिया में..... कुछ लोग अपने स्वार्थ के खातिर अपने व्यवहार में बदलाव लाते हैं अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और दिखाने की कोशिश करते हैं दूसरों के समक्ष....... अच्छाई की मूरत बनते हैं हांँ... कुछ समय के लिए लोगों की वाह वाई.. बटोर लेते हैं........ पर अंत में सिर्फ..... खाली हाथ.... ही रह जाते हैं ©Pompy

1,474 View

Trending Topic