shalini singh chauhan

shalini singh chauhan

simple si cute si hun tere samne bolti hun kanha jamne ke samne mute si hun

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ballet   कुछ पन्ने किताबों के मैंने  अधूरे छोड़े हैं 
जो लोग छोड़े नही जाते ,मैनें वो भी छोड़े हैं 
यूं ही नही मैं खुश रहता हूं,
मैंने बहुत से दर्द सीने से लगाकर छोड़े हैं।

©shalini singh chauhan

#ballet

45 View

#sadak  आज मैने एक लड़के को देखा जो भगवान को  एकटक देखे जा रहा था । बहुत कुछ कह रहा हो मानो, शिकायत कर रहा हो जिंदगी की, या ताने दे रहा हो। कि आपने लडकों को क्यूं ऐसा बनाया है जो ना किसी के सामने रो सकते हैं ना ही कमजोर पड़ सकते है ,उसकी आंखों में आंसू थे जो निकालना चाह रहे थे और वो लड़का उन्हे रोके हुए था, अजीब सी उदासी थी उसके होठों पर और दूर तक फैला सन्नाटा और उस सन्नाटे में सिर्फ दो लोग थे एक वो जो शिकायत कर रहा था एक कृष्ण जो शिकायत सुन रहा था। और हजारों की भीड़ में वो सिर्फ कृष्ण से इंसाफ मांग रहा था , और कह रहा था जो जिंदगी तुम दे रहे हो , उसमे मेरा फायदा है मैं जानता हूं 
लड़के ने कहा =लेकिन कब तक इन आंसुओ को मैं अपनी आंखों में छुपा पाऊंगा 
कृष्ण ने कहा = जब तक ये जीवन है 
लडका_ निशब्द 🧿😊

©shalini singh chauhan

#sadak

2,025 View

राह चलती लडकी को देखकर कभी कभी सोचती हूं, कि बता दूं उसे कि आज तुम बाल बांध कर ही बहुत खूबसूरत लग रही हो । या खुल के कह दूं उनसे कि आज heels नही पहनती ,तो ज्यादा बेहतर लगता ।कभी किसी लड़के को देख कर सोचती हूं ,कि अगर तुम आज casual पहन कर आते तो हीरो लगते। या सोचती हूं बोल दूं ,सरे आम कि बाल थोड़े छोटे होते तो और ज्यादा हैंडसम लगते । पर पता नही क्यूं सच बोलने का डर लगता है , डर लगता है कहीं बुरा ना मान जाएं ।चलो ये तो हो गई अजनबियों की बात । सच तो ये है कि हम अपने लोगों से भी ये सच नही बोल पाते , ये सोच कर कि कही बुरा ना लग जाए ।कुछ बुरा लगे या न लगे, पर सच्ची बातें लोगो को बहुत जल्दी बुरी लग जाती हैं.. और हम सोचते रह जाते है ,कि काश बोल दें जाकर ।। ©shalini singh chauhan

#tootadil #Quotes  राह चलती  लडकी को  देखकर कभी कभी सोचती हूं, कि बता दूं उसे कि आज तुम बाल बांध कर ही बहुत खूबसूरत लग रही हो । या खुल के कह दूं उनसे कि आज heels नही पहनती ,तो ज्यादा बेहतर लगता ।कभी किसी लड़के को देख कर सोचती हूं ,कि अगर तुम आज casual पहन कर आते तो हीरो लगते। या सोचती हूं बोल दूं  ,सरे आम कि बाल थोड़े छोटे होते तो और ज्यादा हैंडसम लगते । पर पता नही क्यूं सच बोलने का डर लगता है  , डर लगता है कहीं बुरा ना मान जाएं ।चलो ये तो हो गई अजनबियों की बात । सच तो ये है कि हम अपने लोगों से भी ये सच नही बोल पाते , ये सोच कर कि कही बुरा ना लग जाए ।कुछ बुरा लगे या न लगे, पर सच्ची बातें लोगो को बहुत जल्दी बुरी लग जाती हैं.. और हम सोचते रह जाते है ,कि काश बोल दें जाकर ।।

©shalini singh chauhan

#tootadil

18 Love

#Quotes #Baagh    मैं मुकम्मल अब उस दिन होऊंगी ।
जिस दिन तुम मेरे बिन अधूरे हो जाओगे।।

©shalini singh chauhan

#Baagh

36 View

चलो मान लिया कि मुस्लिम नही मानते श्री राम कृष्ण कोई थे किन्तु जब "रघुपति राघव राजा राम चलता है तब कुछ देर के लिए वो भी क्यूं मंत्रमुग्ध हो जाते हैं क्यूं कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लेते हैं । मैने नही देखा अज़ान के समय लोगों को मंत्र मुग्ध होते और ना ही कभी अल्लाह इंशाल्लाह बोल कर आत्मा को शांत होते हुए, वही अगर हनुमान चालीसा चल रहा हो हर धर्म के लोग ठहर जाते हैं सोचने लगते हैं कि कितने बलशाली रहे थे मैने कभी कहीं कुरान का व्याख्यान नही सुना किंतु हर गली मोहल्ले में चर्चे सुने है भगवद गीता के, विचार कीजिए जिनके नाम में इतना रस है ,कि सय्यद इब्राहिम (रसखान ) श्री कृष्ण में बस गए। मैं किसी धर्म की अवहेलना कतई नहीं कर रही, थोड़ा समझना चाह रही हूं हिंदुत्व को, जिनके नाम मात्र पर पूरा कलयुग पागल है विचार करो अगर उनके दर्शन हो जाए तो क्या मनुष्य किसी और को देखने की चाह रखेगा कभी नही ।। ©shalini singh chauhan

#hanumanjayanti  चलो मान लिया कि मुस्लिम नही मानते श्री राम कृष्ण कोई थे किन्तु जब "रघुपति राघव राजा राम चलता है तब कुछ देर के लिए वो भी क्यूं मंत्रमुग्ध हो जाते हैं क्यूं कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लेते हैं । मैने नही देखा  अज़ान के समय लोगों को मंत्र मुग्ध होते और ना ही कभी अल्लाह इंशाल्लाह बोल कर आत्मा को  शांत होते हुए, वही अगर हनुमान चालीसा चल रहा हो हर धर्म के लोग ठहर जाते हैं सोचने लगते हैं कि कितने बलशाली रहे थे मैने कभी कहीं कुरान का व्याख्यान नही सुना किंतु हर गली मोहल्ले में चर्चे सुने है भगवद गीता के, विचार कीजिए जिनके नाम में इतना रस है ,कि सय्यद इब्राहिम (रसखान ) श्री कृष्ण में बस गए। मैं किसी धर्म की अवहेलना कतई नहीं कर रही, थोड़ा समझना चाह रही हूं हिंदुत्व को,  जिनके नाम मात्र पर पूरा कलयुग पागल है विचार  करो अगर उनके दर्शन हो जाए तो क्या मनुष्य किसी और को देखने की चाह रखेगा कभी नही ।।

©shalini singh chauhan

तेरी सादगी पर लूटा दूं मैं दौलत ये सारी तेरी मोहब्बत पर जाऊं वारी वारी जितना गुजर चुका है तेरे साथ उस वक्त पर नाज है ये जन्म काफ़ी नही निभाने को मुझे हर उम्र चाहिए यारी हमारी ©shalini singh chauhan

#sushantsingh  तेरी सादगी पर लूटा दूं मैं दौलत ये सारी
  तेरी मोहब्बत पर जाऊं वारी वारी 
जितना गुजर चुका है 
तेरे साथ उस वक्त पर नाज है 
ये जन्म काफ़ी नही निभाने को
 मुझे हर उम्र चाहिए यारी हमारी

©shalini singh chauhan

#sushantsingh

17 Love

Trending Topic