हम प्यार से जिना
चाहते हैं
दिलों में नफरत का जहर
क्यो बोया जा रहा हैं
क्यो हम भय के माहौल में
जी रहे हैं
क्या हम
अजाद नहीं हैं
या भारत
मेरा नहीं हैं
हमारे बुजुर्गों ने भी
इसे अपने लहू से
सींचा हैं
तुम्हारा जितना आधिकार हैं
हमरा भी अधिकार हैं
i love my India
आँखों की जुबां भी पढ़ लेनी चाहिए, झुठ सच परख लेनी चाहिए
दिल की बातों का
ऐतवार मत करना
अपना कौन हैं
कौन हैं पराया
समझ लेना चाहिए
0 Love
मेरी प्यारी ज़िन्दगी, ठहर एक पल जरा
सोच लें जरा
कहां कमी रह गयी
तुम्हें सुलझाने में
अपना बनकर भी
जो नहीं लगता हैं अपना
झुठ कितने बोले
एक सच ना बोला
दूरीया बढ़ती गयी
अकेला रह गया
सारे ज़माने में
मेरी प्यारी ज़िन्दगी, ठहर एक पल जरा
सोच लें जरा
कहां कमी रह गयी
तुम्हें सुलझाने में
अपना बनकर भी
जो नहीं लगता हैं अपना
झुठ कितने बोले
एक सच ना बोला
दूरीया बढ़ती गयी
अकेला रह गया
सारे ज़माने में
0 Love
#StopAcidAttacks क्या वो इतना
नदान थे
या जानकर
भी अनजान थे
हमरी मोहब्बत का कुछ
मोल उनके नजरों में ना था
वाह रे मेरी किस्मत
मेरे नज़रों के सामने
मेरे वफा के
ईनाम थे
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here