harshita singh

harshita singh Lives in Bhilai, Chhattisgarh, India

everything is writable

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हांर ना मानना कुछ खो जाने से हार ना मानना किसी के चले जाने से हार ना मानना जिंदगी में सब कुछ हार जाने से अगर दुनिया कहे कि तू किसी लायक नहीं तू ना लगाना उन बातों को दिल से कह देना आज मेरा वक्त बुरा है कल अच्छा भी होगा जो भी आए परेशानी उस हर पल से सीखता जाना आज अंधेरा है कल सवेरा भी होगा।। जिंदगी छोटी सी है उसे हर मोड़ पर हंसकर बिताना हार ना मानना कुछ खो जाने से हारना मानना किसी के चले जाने से #harshita

#harnamanna #harshita  हांर ना मानना कुछ खो जाने से
 हार ना मानना किसी के चले जाने से
 हार ना मानना जिंदगी में सब कुछ हार जाने से
 अगर दुनिया कहे कि तू किसी लायक नहीं 
तू ना लगाना उन बातों को दिल से 
कह देना आज मेरा वक्त बुरा है 
कल अच्छा भी होगा 
जो भी आए परेशानी उस हर पल से सीखता जाना 
आज अंधेरा है कल सवेरा भी होगा।।
जिंदगी छोटी सी है उसे  हर मोड़ पर हंसकर बिताना

 हार ना मानना कुछ खो जाने से
 हारना मानना किसी के चले जाने से

 #harshita

एक तेरा एहसास और एक हयात मेरी मुकम्मल हो गई दुआ ए रूह मेरी ।।। #harshita

#harshita  एक तेरा एहसास और एक  हयात  मेरी मुकम्मल हो गई दुआ ए रूह मेरी ।।।
#harshita

दुआं-ए -रुह

10 Love

तुझे चाहना इबादत थी मेरी पर तुझे समझ ना आना ये हिदायत सी थी तेरी।। तुझे खुश रखना चाहत सी थी मेरी पर तुझे कह ना पाना यह आफत सी थी मेरी इस चाहत के काबिल ना थे तुम कभी खुद में उलझा ते रहे हमें और हम सोच रहे थे कि हम तुम्हें सुलझा रहे थे।। हर दिन तुम बेहलाते रहे अपनी मीठी बातों से और हम बेअकल उसे तेरी चाहत समझ बैठे तुझे तो कदर ही नहीं थी मेरी तुम अपना काम निकालते रहे और हम बेअकल उसे तेरी परवाह समझ बैठे। तुझे चाहना इबादत थी मेरी पर तुझे समझ ना आना यह हिदायत सी थे तेरी।। #harshita

#poetrylines #harshita  तुझे चाहना इबादत थी मेरी

 पर तुझे समझ ना आना ये हिदायत सी थी तेरी।।

तुझे खुश रखना चाहत सी थी मेरी 

पर तुझे कह ना पाना यह आफत सी थी मेरी

इस चाहत के काबिल ना थे तुम कभी 

खुद में उलझा ते रहे हमें और हम सोच रहे थे कि हम तुम्हें सुलझा रहे थे।।

हर दिन तुम बेहलाते रहे अपनी मीठी बातों से और हम बेअकल उसे तेरी चाहत समझ बैठे

 तुझे तो कदर ही नहीं थी मेरी तुम अपना काम निकालते रहे और हम बेअकल उसे तेरी परवाह समझ बैठे।

तुझे चाहना इबादत थी मेरी पर तुझे समझ ना आना यह हिदायत सी थे  तेरी।।
#harshita

#poetrylines

11 Love

चाहे राहों में टूटेंगे जरूर लेकिन हर टुकड़ों के साथ मंजिल तक पहुंचेंगे जरूर !!! #harshita

#harshita  चाहे राहों में टूटेंगे जरूर लेकिन हर टुकड़ों के साथ मंजिल तक पहुंचेंगे जरूर !!!

#harshita

चाहे राहों में टूटेंगे जरूर लेकिन हर टुकड़ों के साथ मंजिल तक पहुंचेंगे जरूर !!! #harshita

10 Love

परमात्मा का दुसरा रूप कहलाती है मा अगर कहते है ठीक है इतने में कहा मानती है मां जिंदगी उसी की देन है इसलिए सब जानती है मां कहने को दुनिया बहुत बड़ी है पर तेरी तरह सारी दुनिया क्यों नहीं मां #harshita

#teritarahsariduniyakyunimaa #HappyMothersDay #harshita  परमात्मा का दुसरा रूप कहलाती है मा

अगर कहते है ठीक है
इतने में कहा मानती है मां

जिंदगी उसी की देन है 
इसलिए सब जानती है मां

कहने को दुनिया बहुत बड़ी है
पर तेरी तरह सारी दुनिया क्यों नहीं मां

#harshita

मै थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे अब तकना नहीं है राह तेरी इस बात से खुद को समझाऊं कैसे तुम तो खुशी देने वाली बात किया करते थे यह सब झूठी बातों को भुलाऊ कैसे पर तुम तो हमें किसी और के लिए शिकस्त करके चले गए इस बात से खुद को संभालू कैसे मैं थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे #harshita

#brokendeepthought #poetrywords #harshita  मै थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे 

अब तकना नहीं है राह तेरी इस बात से खुद को समझाऊं कैसे

 तुम तो खुशी देने वाली बात किया करते थे यह सब झूठी बातों को भुलाऊ कैसे

 पर तुम तो हमें किसी और के लिए शिकस्त करके चले गए
 इस बात से खुद को संभालू कैसे

 मैं थक चुकी हूं अब इस बात से खुद को मनाऊं कैसे

#harshita
Trending Topic