श्वेतालंकार

श्वेतालंकार Lives in Noida, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

तूने अपने बे-शुमार शौख जिम्मेदारियो में कितना बेहतरीन छुपा लिया हैं.... हमारी हसी का वजूद तूने रफ़्ता रफ़्ता अपने सपनो को खो कर बचा लिया हैं.... माँ तूने बिना कुछ जताए ये घर मकान बनने से बचा लिया हैं.... तेरे बहुत कर्ज चुकाने हैं पर तूने वो जरिया भी छुपा लिया हैं..... तूने क्यों खुद को इंसान से भगवान बना लिया है..... "khofnaak khaamosh zindagi bhi माँ tere sang gulzar hain "

#unconditional #naturallove #motherhood #माँ #sukoon  तूने अपने बे-शुमार शौख जिम्मेदारियो में कितना बेहतरीन छुपा लिया हैं....

हमारी हसी का वजूद तूने रफ़्ता रफ़्ता अपने सपनो को खो कर बचा लिया हैं....

माँ  तूने बिना कुछ जताए ये घर मकान बनने से बचा लिया हैं....
तेरे बहुत कर्ज चुकाने हैं पर तूने वो जरिया भी छुपा लिया हैं.....
     तूने क्यों खुद को इंसान से भगवान बना लिया है.....




"khofnaak khaamosh zindagi bhi माँ tere sang gulzar hain "

بیٹی ऐसा नही की ये कदम लड़खड़ाते नही, पर कदम आगे बढ़ाने की तालीम आपने दी थी ये सोच ये दर दर संभलते हैं।।

#World_without_love #daughterfather #betikapyar #Childhood #Memories  بیٹی  ऐसा नही की ये कदम लड़खड़ाते नही,


पर कदम आगे बढ़ाने की तालीम आपने दी थी 

ये सोच ये दर दर संभलते हैं।।

समय ने समय की मांग की अच्छे ने बुरे से कहा.... "खुदा हाफिज"

#हमारघर #Youwillbemissed #HOMETOWN #chhapra #bihar  समय ने समय की मांग की 
अच्छे ने बुरे से कहा....
"खुदा हाफिज"

जब मालूम हुआ, पन्ने हम भी स्याही से रंग सकेंगे तो बिना उलझन के सोचा आपको सबसे पहले कुछ सुना ताबीर कर देखेंगे तो बस उस तलब रात तजस्सूस कलम भी खूब उठायी मेला सजाने को पर पापा आपने फिके पल भी कम दिए गुनगुने को..... लेकिन पूरी रिवायत इनायत से कुछ पन्ने इंतज़ार में रखें हैं गुनगुनाते स्याही से सवारने को

#पापाकाप्यार  जब मालूम हुआ,
पन्ने हम भी स्याही से रंग सकेंगे

तो बिना उलझन के सोचा 
आपको सबसे पहले कुछ सुना ताबीर कर देखेंगे
                                     
तो बस उस तलब रात
 तजस्सूस कलम भी खूब उठायी मेला सजाने को

पर पापा आपने फिके पल भी कम दिए गुनगुने को.....


लेकिन पूरी रिवायत इनायत से कुछ पन्ने इंतज़ार में रखें  हैं गुनगुनाते स्याही से सवारने को

इस बिखरे भटके से माहौल में मैंने एक सिमटी सी मुकम्मल हस्ती को पाया हैं..... इस खोयी हुई भीड़ में उसने मुझे खोजा/बनाया/सजाया और मैने उसे पाया हैं.... इन कमजोर महलो के बीच मैंने एक आलीशान बुनियाद को पाया हैं..... हा अगर होते होंगे भगवान तोह मैंने मेरी जिंदगी के 20 साल सिर्फ "उन्ही" के इबादत में पाया हैं,,,,

#mushkurahat #motherlover #khushboo #duniya  इस बिखरे भटके से माहौल में 
मैंने एक सिमटी सी मुकम्मल हस्ती को पाया हैं.....
 
इस खोयी हुई भीड़ में उसने 
मुझे खोजा/बनाया/सजाया और मैने उसे पाया हैं....

इन कमजोर महलो के बीच 
मैंने एक आलीशान बुनियाद को पाया हैं.....

हा अगर होते होंगे भगवान तोह
 मैंने मेरी जिंदगी के 20 साल सिर्फ "उन्ही" के इबादत में पाया हैं,,,,

एक रोज मालूम हुआ.... फिर रोज मालूम हुआ.... इमरोज मालूम हुआ...... वो नाव मामूली पतले कागज़ की थी जिसने बचपन को सहारा दिया..... पर व्यर्थ कुछ नही था उसी कागज़ पे लिखना जो शुरू कर दिया हैं बादस्तूऱ निखरना शुरु कर दिया है।।

#Stories #merinaw #Maloom #poem  एक रोज मालूम हुआ....
फिर रोज मालूम हुआ....
इमरोज मालूम हुआ......

वो नाव  मामूली पतले कागज़ की थी जिसने बचपन को सहारा दिया.....
पर व्यर्थ कुछ नही था



उसी कागज़ पे लिखना जो शुरू कर दिया हैं                                                                     बादस्तूऱ निखरना शुरु कर दिया है।।
Trending Topic