vihu ajanabi

vihu ajanabi

मैं अश्कों को काग़ज़ पर उतार देती हूं, कुछ बुनती हूं फिर उसे बिगाड़ देती हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Video

ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है, गर देती है किसी मोड़ पर महफ़िल, तो किसी मोड़ पर तन्हा छोड़ जाती है।

#विचार #jindgi  ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
गर देती है किसी मोड़ पर महफ़िल,
तो किसी मोड़ पर तन्हा छोड़ जाती है।

#jindgi

12 Love

ये जरूरी तो नहीं, कुछ अच्छा देखने के लिए, हर बार नजारे ही बदले जाएं। कभी कभी ही सही, सिर्फ नज़र बदल कर भी, बहुत कुछ अच्छा देखा जा सकता है।

#नज़रिया #नज़ारे #विचार #nojotohindi  ये जरूरी तो नहीं,
कुछ अच्छा देखने के लिए,
हर बार नजारे ही बदले जाएं।

कभी कभी ही सही,
सिर्फ नज़र बदल कर भी,
बहुत कुछ अच्छा देखा जा सकता है।

फिर मिटाने चला है जहां हस्ती इक दीवाने की, क्यू भूल गया फिर से.............................. मुक्कमल शख्सियत है उसी से इस जमाने की।

#nojotohindi #Jmana  फिर मिटाने चला है जहां हस्ती इक दीवाने की,
क्यू भूल गया फिर से..............................
मुक्कमल शख्सियत है उसी से इस जमाने की।

ना होते दीवाने तो.... इस दुनियां में मोहब्बत का पेगाम ना होता, ना हीर होती और ना रांझे का नाम ही होता । ना होते दीवाने तो... इस दुनियां में सफलता का ना कोई मुकाम होता। ना मैरीकोम होती ना ही अब्दुल कलाम ही होता।

8 Love

बदलना चाहता है जिसको तू अपने हिसाब से, पहले पड़ तो लेता कुछ पन्ने तू उस किताब के।

#NOJOTO_हिंदी #विचार #किताब  बदलना चाहता है जिसको तू अपने हिसाब से,
पहले पड़ तो लेता कुछ पन्ने तू उस किताब के।

जागते रहे हम, हम हो गए गुम, गुम तेरे ख़यालो में, ख़यालो में हजारों सवाल, सवाल जिनका कोई जवाब नहीं, नहीं जिनको भुला कर आगे बढ जाना, जाना नहीं तुझे छोड़कर, छोड़ कर तुझे खुद ही हो जाएंगे गुम, गुम हो गए हम, हम जागते रहे।

#अंतिम_शब्द_से_शुरुवात #जागते_रहे_हम #कविता  जागते रहे हम,
हम हो गए गुम,
गुम तेरे ख़यालो में,
ख़यालो में हजारों सवाल,
सवाल जिनका कोई जवाब नहीं,
नहीं जिनको भुला कर आगे बढ जाना,
जाना नहीं तुझे छोड़कर,
छोड़ कर तुझे खुद ही हो जाएंगे गुम,
गुम हो गए हम,
हम जागते रहे।

अपनी अपनी मंजिल अपने अपने रास्ते। कही अपने अजनबी से, कहीं अजनबी से वास्ते। अपनी अपनी मंजिल, अपने अपने रास्ते। कोई मांगता खुद के लिए खुदा से, कोई दुंडता खुशियां ऑरो के वास्ते। अपनी अपनी मंजिल, अपने अपने रास्ते।

#अपनी_मंजिल_अपने_रास्ते #कविता  अपनी अपनी मंजिल
अपने अपने रास्ते।

कही अपने अजनबी से,
कहीं अजनबी से वास्ते।
अपनी अपनी मंजिल,
अपने अपने रास्ते।

कोई मांगता खुद के लिए खुदा से,
कोई दुंडता खुशियां ऑरो के वास्ते।
अपनी अपनी मंजिल,
अपने अपने रास्ते।
Trending Topic