SWETA SHRUTI

SWETA SHRUTI

judzzbaat aap k.... alfaaz mere

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

इस मतलबी दुनिया में जरा सोच - समझकर चलिए जनाब क्यूँकी लोग अक्सर यहाँ अपने मतलब के लिए आपका फायदा उठाते है ... फिर चाहे वो रिश्तों में हो, या दोस्ती में ।। ©sweta Shruti

#विचार #LastNight #duniya #matlab #Soch  इस मतलबी दुनिया में जरा सोच - समझकर चलिए जनाब
क्यूँकी लोग अक्सर यहाँ अपने मतलब के लिए आपका फायदा उठाते है ... 
फिर चाहे वो रिश्तों में हो, या दोस्ती में ।।

©sweta Shruti

#LastNight #matlab #duniya #Society #Soch

16 Love

मैंने अक्सर लोगों को पैसे से अमीर पर दिल से गरीब होते हुए देखा है, मैंने अक्सर अमीरों को किसी अपने या प्रेमी को मंहगे तोहफ़े देते देखा हैं तो वहीं दूसरी तरफ गरीब के पेट पर लात मारते देखा है ।। मैंने अक्सर अमीरों को दिल से ग़रीब देखा है । मैंने अक्सर अमीरों को मंदिरों में लाखों का दान करते देखा है तो वहीं किसी गरीब के दो पैसे मांग लेने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते देखा है । मैंने अक्सर अमीरों को ग़रीबी की लिबास में लिपटा देखा है । मैंने अक्सर अमीर मां-बाप की औलाद को मंहगे रेस्टोरेंट , कैफे में दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा है तो वहीं रेस्टॉरंट के बाहर किसी गरीब बच्चे या बुढ़े के कुछ खाने को मांगने पर उन पर चिल्लाते, उन्हें डांटते देखा है । मैंने अक्सर पैसे से अमीर लोगों को दिल और सोच से गरीब देखा है ।। ©sweta Shruti

#कविता #LateNight #ameer #garib  मैंने अक्सर लोगों को पैसे से अमीर पर 
दिल से गरीब होते हुए देखा है, 
मैंने अक्सर अमीरों को किसी अपने या प्रेमी को मंहगे तोहफ़े देते देखा हैं तो वहीं दूसरी तरफ गरीब के पेट पर लात मारते देखा है ।।
मैंने अक्सर अमीरों को दिल से ग़रीब देखा है ।

मैंने अक्सर अमीरों को मंदिरों में लाखों का दान करते देखा है तो वहीं किसी गरीब के दो पैसे मांग लेने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते देखा है ।
मैंने अक्सर अमीरों को ग़रीबी की लिबास में लिपटा देखा है ।

मैंने अक्सर अमीर मां-बाप की औलाद को मंहगे रेस्टोरेंट , कैफे में दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा है तो वहीं रेस्टॉरंट के बाहर किसी गरीब बच्चे या बुढ़े के कुछ खाने को मांगने पर उन पर चिल्लाते, उन्हें डांटते देखा है ।
मैंने अक्सर पैसे से अमीर लोगों को दिल और सोच से गरीब देखा है ।।

©sweta Shruti

पापा कुछ कहना था आपसे, जो संघर्ष आपने अपने जीवन में किया, वो संघर्ष कभी हम भाई - बहनों को ना करना पड़े इस बात का पूरा ख़्याल आपने रखा , सहे हजार आपने दुनिया के ताने पर कोई और आपके बच्चे पर उंगली न उठा सके इस बात के लिए समाज के सामने आप हमेशा डटकर खडे़ रहे ।। हाँ, मानती हूँ थोड़ी गुस्सैल और थोड़ी नकचढ़ी भी हूँ क्यूँकी पता होता है आपके और भैया के अलावा मुझे कोई और नहीं समझाएगा पापा, एक ख़्वाहिश थी मेरी हमेशा से की आपको कसकर गले लगा कर कह सकू की... Papa i love you and We are so Proud of you. टूटी अगर फिर किसी बात पर मैं तो पता होता कि आपका ये line जादू की तरह काम कर जाएगा " अरे... टेंशन किस बात का है पापा अभी हैं न जी,,, सब ठीक हो जाएगा. देख चुकी चारों तरफ मैं आपके जैसा तो कभी कोई न मिल पाएगा हर रिश्ते को आपने मम्मी की मदद से बखूबी निभाया हर रिश्ते में आप दोनों ने जरूरत से ज्यादा अपना सबकुछ लुटाया जो नाम, जो रुतबा, जो पैसा, जो इज्जत और जो शोहरत आपने कमाया है शायद उतना तो नहीं... मगर वादा है आपसे आपका बच्चा कभी आपका सर नहीं झुकाएगा ।। ©sweta Shruti

#कविता #bonding  पापा 
कुछ कहना था आपसे, 
जो संघर्ष आपने अपने जीवन में किया, 
वो संघर्ष कभी हम भाई - बहनों को ना करना पड़े 
इस बात का पूरा ख़्याल आपने रखा ,
सहे हजार आपने दुनिया के ताने 
पर कोई और आपके बच्चे पर उंगली न उठा सके इस बात के लिए
 समाज के सामने आप हमेशा डटकर खडे़ रहे ।।

हाँ, मानती हूँ थोड़ी गुस्सैल और थोड़ी नकचढ़ी भी हूँ 
क्यूँकी पता होता है आपके और भैया के अलावा मुझे कोई और नहीं समझाएगा 

पापा, एक ख़्वाहिश थी मेरी हमेशा से की
आपको कसकर गले लगा कर कह सकू की... 
Papa i love you and We are so Proud of you. 

टूटी अगर फिर किसी बात पर मैं तो पता होता कि आपका ये line 
जादू की तरह काम कर जाएगा 
" अरे... टेंशन किस बात का है 
पापा अभी हैं न जी,,, सब ठीक हो जाएगा. 

देख चुकी चारों तरफ मैं
आपके जैसा तो कभी कोई न मिल पाएगा 

हर रिश्ते को आपने मम्मी की मदद से बखूबी निभाया 
हर रिश्ते में आप दोनों ने जरूरत से ज्यादा अपना सबकुछ लुटाया

जो नाम, जो रुतबा, जो पैसा, जो इज्जत और जो शोहरत आपने कमाया है 
शायद उतना तो नहीं... 
मगर वादा है आपसे 
आपका बच्चा कभी आपका सर नहीं झुकाएगा ।।

©sweta Shruti

#bonding

16 Love

#कविता #bonding   पापा 
कुछ कहना था आपसे, 
जो संघर्ष आपने अपने जीवन में किया, वो संघर्ष कभी हम भाई - बहनों को ना करना पड़े 
इस बात का पूरा ख़्याल आपने रखा ,
सहे हजार आपने दुनिया के ताने 
पर कोई और आपके बच्चे पर उंगली न उठा सके इस बात के लिए 
 समाज के सामने आप हमेशा डटकर खडे़ रहे ।।

हाँ, मानती हूँ थोड़ी गुस्सैल और थोड़ी नकचढ़ी भी हूँ 
क्यूँकी पता होता है आपके और भैया के अलावा मुझे कोई और नहीं समझाएगा 

पापा, एक ख़्वाहिश थी मेरी हमेशा से की
आपको कसकर गले लगा कर कह सकू की... 
Papa i love you and We are so Proud of you. 

टूटी अगर फिर किसी बात पर मैं तो पता होता कि आपका ये line 
जादू की तरह काम कर जाएगा 
" अरे... टेंशन किस बात का है 
पापा अभी हैं न जी,,, सब ठीक हो जाएगा. 

देख चुकी चारों तरफ मैं
आपके जैसा तो कभी कोई न मिल पाएगा 

हर रिश्ते को आपने मम्मी की मदद से बखूबी निभाया 
हर रिश्ते में आप दोनों ने जरूरत से ज्यादा अपना सबकुछ लुटाया

जो नाम, जो रुतबा, जो पैसा, जो इज्जत और जो शोहरत आपने कमाया है 
शायद उतना तो नहीं... 
मगर वादा है आपसे 
आपका बच्चा कभी आपका सर नहीं झुकाएगा ।।

©sweta Shruti

#bonding

27 View

SHRUTI :- Bhai Ek baar tu usse baat kr na Ek baar Tu usse message kar. ©sweta Shruti

#कॉमेडी #AmitabhBachhan  SHRUTI  :- Bhai Ek baar tu usse baat kr na 
               Ek baar Tu usse message kar.

©sweta Shruti
#कविता #kaash  काश 

काश लिख पाती मैं वो सारे अल्फ़ाज़  , 
काश बता पाती मैं वो सारे जज़्बात , 
काश खींच पाती मैं उसकी ज़ुबान जिसने मेरे चरित्र पर सवाल उठाया, 
जिसने बेवजह मेरे ऊपर लांछन लगाया, 
काश सिखी होती उस लड़के ने अपने घर में ये बात कि 
कैसे करते है मर्यादा में रह कर एक लड़की, एक औरत का सम्मान 
काश तोड़ पाती मैं उसकी हड्डियाँ जिसने मेरे स्वाभिमान को ही ठेस पहुँचाया, 
काश नहीं सोचा होता मैंने अपनों के बारे में उनकी दोस्ती के बारे में , 
काश सिखाया होता मैंने उस लड़के को सबक, तोड़ा होता उसका ग़ुरूर, 
दिखलाई होती उसे उसकी औकात , बताई होती उसे ये बात कि 
अगर एक लड़की सीता की तरह सीधी और शांत हो सकती है तो...
जरूरत पड़ने पर बात जब उसके अपनों पर आती हैं या फिर 
उसके चरित्र पर आए तो वह माँ काली की तरह हाहाकार भी मचा सकती है 
और द्रौपदी की तरह महाभारत भी करवा सकती हैं , काश... 
समझाई होती मैंने उसे ये बात... काश !!

©sweta Shruti

#kaash

345 View

Trending Topic