kartavay

kartavay

वो हमे सुनना चाहते थे... हम उन्हें सुनना चाहते थे... हम दोनो मिल कर दास्तान ए मुहब्बत मुकम्मल करना चाहते थे

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

उलझी सी जिंदगी अनकही बातें परेशान से दिन जागी हुई रातें मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है जवाब को ढूंढने का मेरा यह सफर मुझे खुद में मिला मेरा ही हमसफ़र अब परवाह कहां मुझे जमाना की लोगों की आदत है बातें बनाने की कमियां होने पर भी, फक्र है मेरी चाह पर मस्ती भरे मन से चलती हूं अपनी राह पर मंजिल मिले या ना मिले जिंदगी का साथ निभाना है जो कोई मिले सफर में , उसके साथ हाथ मिलाना है दिल खुलकर मुझे ये बात बतानी है दो लफ्जो में बयान मेरी जिंदगानी मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है "life is journey" ©kartavay

#शायरी #Nature  उलझी सी जिंदगी अनकही बातें
परेशान से दिन जागी हुई रातें

                                  मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है
                 कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है

जवाब को ढूंढने का मेरा यह सफर
मुझे खुद में मिला मेरा ही हमसफ़र

                                    अब परवाह कहां मुझे जमाना की
                                    लोगों की आदत है बातें बनाने की

कमियां होने पर भी, फक्र है मेरी चाह पर
मस्ती भरे मन से चलती हूं अपनी राह पर

            मंजिल मिले या ना मिले जिंदगी का साथ निभाना है
            जो कोई मिले सफर में , उसके साथ हाथ मिलाना है

दिल खुलकर मुझे ये बात बतानी है
दो लफ्जो में बयान मेरी जिंदगानी 

                                  मेरी जिंदगी की बस ये है कहानी है
                  कभी मीठी झील कभी समंदर का खारा पानी है



"life is journey"

©kartavay

life is journey #Nature

10 Love

जिंदगी कुछ इस तेजी से बदल रही है। किसी की सांसो से महंगी किसी की तस्वीर बिक रही है ।। जिन रिश्तों के नाम से ही मिलती थी खुशी ‌। उनका चेहरा देखकर मायूसी झलक रही है ।। आधुनिकता का तमाशा तो देखिए जनाब , वहां गंगा के किनारे बिसलेरी बिक रही है ।। ©kartavay

#शायरी #SAD  जिंदगी कुछ इस तेजी से बदल रही है।
किसी की सांसो से महंगी 
किसी की तस्वीर बिक रही है ।।

जिन रिश्तों के नाम से ही मिलती थी खुशी ‌।
उनका चेहरा देखकर मायूसी  झलक रही है ।।

आधुनिकता का तमाशा तो देखिए जनाब ,
वहां गंगा के किनारे बिसलेरी बिक रही है ।।

©kartavay

sad reality #SAD #Nojoto reality WritingForYou

9 Love

ना ही तेरा आदी है ना ही तेरा अंत है तेरे इस स्वरूप की कल्पना अनंत है क्या मेरा और क्या पराया तो पाया मैंने कि सब तेरा ही तो अंश है जीवन से मोहमाया करना ही व्यर्थ है तुझमें है बस इस जीवन की उमंग है नहीं चाहिए कोई साथ अब ,मिल जाए मुझे सारी मंजिले वो तेरा ही तो संग है ©kartavay

#कविता #Shiva  ना ही तेरा आदी है ना ही तेरा अंत है
तेरे इस स्वरूप की कल्पना अनंत है

क्या मेरा और क्या पराया तो पाया 
मैंने कि सब तेरा ही तो अंश है

जीवन से मोहमाया करना ही व्यर्थ है
तुझमें है बस इस जीवन की उमंग है

नहीं चाहिए कोई साथ अब ,मिल जाए 
मुझे सारी मंजिले वो तेरा ही तो संग है

©kartavay

#Shiva

8 Love

रच कर इतिहास तुमने युवाओं के दिल में जोश जगाया है। भूले थे जिन खेलों को उनकी अहमियत को याद दिलाया है। जीतकर स्वर्ण तुमने स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम लिखवाया है। संयोग से करके ये कमाल रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उनकी कविता 'जन गण मन' को पूरे विश्व को सुनाया है। उस पल पहरा कर तिरंगा पूरे विश्व में अपने साथ साथ उनकी कविता और उनकी पुण्यतिथि को भी तुमने अमर बनाया है। बंध हुं मैं शब्दों की सीमा में, कैसे बयां करूं इस गौरव को बस इतना ही कहना, तुमने इस देश का नाम पर उठाया है। ©kartavay

#neerajchopra  रच कर इतिहास तुमने युवाओं के दिल में जोश जगाया है।
भूले थे जिन खेलों को उनकी अहमियत को याद दिलाया है।
जीतकर स्वर्ण तुमने स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम लिखवाया है।
संयोग से करके ये कमाल रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर 
उनकी कविता  'जन गण मन' को पूरे विश्व को सुनाया है।
उस पल पहरा कर तिरंगा पूरे विश्व में अपने साथ साथ उनकी 
कविता और उनकी पुण्यतिथि को भी तुमने अमर बनाया है। 
बंध हुं मैं शब्दों की सीमा में, कैसे बयां करूं इस गौरव को
बस इतना ही कहना, तुमने इस देश का नाम पर  उठाया है।

©kartavay

सावन में कोई खेलती हुई कली की तरह तुम मुस्कुराती नजर आती हो । मेरी कुछ बेचैन सी परेशानियों में तुम मुझे गले लगाती नजर आती हो ।। दिल को छू कर मन को जो सुकून दे उस रोशनी में तुम नजर आती हो। क्यों इकट्ठा करूं तेरी तस्वीरों को, आंख बंद करते ही तुम नजर आती हो ।। ©kartavay

#lotus  सावन में कोई खेलती हुई कली की 
तरह तुम मुस्कुराती नजर आती हो ।
मेरी कुछ बेचैन सी परेशानियों में तुम 
मुझे गले लगाती  नजर आती हो ।।
दिल को छू कर मन को जो सुकून दे 
उस रोशनी में तुम नजर आती हो।
क्यों इकट्ठा करूं तेरी तस्वीरों को, 
आंख बंद करते ही तुम नजर आती हो ।।

©kartavay

#lotus

6 Love

पुरानी बातों को चलो फिर से जगाते हैं छुपकर फिर ताश की बाजी सजाते हैं घाटपर दोस्तों की महफिल बुलाते हैं फिर से एक दूसरे का मजाक बनाते हैं फिर से एक बार खुलकर मुस्कुराते हैं किसी बड़े मैदान में नहीं उसी आंगन में एक बार फिर से Cricket Bat उठाते हैं ©kartavay

#शायरी #Friendship  पुरानी बातों को चलो फिर से जगाते हैं
छुपकर फिर ताश की बाजी सजाते हैं
घाटपर  दोस्तों की महफिल बुलाते हैं
फिर से एक दूसरे का मजाक बनाते हैं
फिर से एक बार खुलकर मुस्कुराते हैं
किसी बड़े मैदान में नहीं उसी आंगन में
 एक बार फिर से Cricket Bat उठाते हैं

©kartavay
Trending Topic