Roohi Quadri

Roohi Quadri

Love to play with words

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White हिन्दी ने मेरी क़लम का कैसा संग दिया मैने लिखा इश्क़ तो शब्द प्रेम लिख दिया उर्दू का नाता हिन्दी से कुछ ऐसे है जुड़ा गंगा -जमुना की धारा को एक रंग दिया ©Roohi Quadri

#हिन्दीदिवस❤  White हिन्दी ने मेरी क़लम का कैसा संग दिया
मैने लिखा इश्क़ तो शब्द प्रेम लिख दिया
उर्दू  का नाता हिन्दी से  कुछ ऐसे है जुड़ा
गंगा -जमुना  की धारा को एक रंग दिया

©Roohi Quadri
#Life_experience #Teachersday #Life❤  Happy Teacher's Day Dear Life 
"ऐ ज़िंदगी तुझसे बड़ा उस्ताद नहीं कोई
 लाजवाब है तू तेरा जवाब नहीं कोई
ग़लतियों से भी सीखने का इल्म दिया तूने
तुझसे बेहतर तजुर्बों की क़िताब नहीं कोई"

©Roohi Quadri
#mothers_day  White माँ की  हस्ती भी कितनी हसीं है
बच्चों में अपने उसकी जां बसी है
दुआओं को जब भी उठाती है हाथ
मांगे उनकी सलामती और खुशी है

लेती है उनकी बलाएँ वो पल पल
छुपाए आंचल में सीने से लगा कर
ममता की मूरत मोम से वो बनी है
माँ की  हस्ती भी कितनी हसीं है

©Roohi Quadri

#mothers_day

261 View

#loveshayari #ishq  ज़िंदगी अधूरी है तू  मुक़म्मल कर दे। 
मैं फ़क़त लफ्ज़ लिखूँ तू ग़ज़ल कर दे।। 

मैं पत्थर रास्तों के समेटूँ कब तलक। 
तू मुस्कुरा ज़रा और कँवल कर दे।।

©Roohi Quadri

#ishq 😍

126 View

वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। देश मेरा मेरे दिल में यूं धड़कता। गाऐ नज़्म जैसे मीठी ज़ुबानी।। इसके ज़र्रे ख़ूं से लिपटी है। जांबाज जवानों की जवानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। वतन मेरा आब-ए- ज़मज़म। पावन गंगा का बहता पानी।। इसकी मिट्टी की खुशबू यूं । जैसे महके रात की रानी ।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। आवाज़े अज़ा दे रूहे सुकूं। प्रभु भजन गाए मीरा दीवानी।। गिरजे की घण्टियां गूंजे गगन में। जहां प्यार सिखाए है गुरबानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। रस्मों रिवाजों से चाहे जुदा हम। सबके दिलों की बस एक कहानी।। फ़ख़्र है मुझे अपनी सरजमीं पर। आसमां चूमें मेरे तिरंगे की पेशानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। सियासत चले चाहे चालें नई। तोड़े ना टूटे दोस्ती यह पुरानी।। हिंदू मुसलमां को बांटने वालों। नाज़ है हमें हम हैं हिन्दुस्तानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी ।। ©Roohi Quadri

#proudtobehindustani #jaihindjaibharat  वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी।।

देश मेरा मेरे दिल में यूं धड़कता।
गाऐ नज़्म जैसे मीठी ज़ुबानी।।
इसके ज़र्रे ख़ूं से लिपटी है।
जांबाज जवानों की जवानी।।

वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी।।

वतन मेरा आब-ए- ज़मज़म।
पावन गंगा का बहता पानी।।
इसकी मिट्टी की खुशबू यूं ।
जैसे महके रात की रानी ।।

वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी।।

आवाज़े अज़ा दे रूहे सुकूं।
प्रभु भजन गाए मीरा दीवानी।।
गिरजे की घण्टियां गूंजे गगन में।
जहां प्यार सिखाए है गुरबानी।।


वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी।।

रस्मों रिवाजों से चाहे जुदा हम।
सबके दिलों की बस एक कहानी।।
फ़ख़्र है मुझे अपनी सरजमीं पर।
आसमां चूमें मेरे तिरंगे की पेशानी।।

वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी।।

सियासत चले चाहे चालें नई।
तोड़े ना टूटे दोस्ती यह पुरानी।।
हिंदू मुसलमां को बांटने वालों।
नाज़ है हमें हम हैं हिन्दुस्तानी।।
 
 वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी।
मुहब्बतों की है यह निशानी ।।

©Roohi Quadri

"मुक्तक " बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है। कम शब्दों में छुपे गहरे अर्थों से मुलाक़ात होती है।। जीवनचक्र बहुत अनमोल इसका मोल तुम समझो। एक पल में दिन यहां और एक पल में रात होती है।। बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है। मन था तेरा बस जीतना जग से भले मात होती है।। तुझे सब कर दिया अर्पन प्रेम में मांगा नहीं कुछ भी। अश्रु मेरे आंखों का जल जेसे कोई बरसात होती है।। ©Roohi Quadri

#silencespeaks #TereHaathMein  "मुक्तक "
बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है।
कम शब्दों में छुपे गहरे अर्थों से मुलाक़ात होती है।।
 जीवनचक्र बहुत अनमोल इसका मोल तुम समझो।
 एक पल में दिन यहां और एक पल में रात होती है।।

                            
  बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है।
  मन था तेरा बस जीतना जग से भले मात होती है।।
 तुझे सब कर दिया अर्पन प्रेम में मांगा नहीं कुछ भी।
  अश्रु मेरे आंखों का जल जेसे कोई बरसात होती है।।

©Roohi Quadri
Trending Topic