Atul Kushwah

Atul Kushwah Lives in Gwalior, Madhya Pradesh, India

Journalist and Shayar

https://www.aajtak.in/author/atul-kumar-kushwaha

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ghazal  जैसे—तैसे जी बहलाते रहते हैं
यादों से हम काम चलाते रहते हैं

कुछ लोगों की प्यास बुझाने सहरा में
दरियावाले आते—जाते रहते हैं...

©Atul Kushwah

#ghazal #Poetry

147 View

My Doordarshan show.

61 View

कभी बाहर निकलना तब बताना आएंगे मिलने अभी हम क्या मिलें तुमसे अभी किरदार में हो तुम. ● अतुल

#AtulKannaujvi #Shayar  कभी बाहर निकलना तब बताना आएंगे मिलने 
अभी हम क्या मिलें तुमसे अभी किरदार में हो तुम.
● अतुल

तुम्हारी आंखों की तौहीन है जरा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है।। • मुनव्वर राना

#munavvar #maykhana  तुम्हारी आंखों की तौहीन है जरा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है।।
                               • मुनव्वर राना

#maykhana #munavvar rana

9 Love

कभी सुनाती थी किस्सा मुझे रकीबों का अब किसी और को मेरा सुना रही होगी।। #अतुल

#AtulKannaujvi #अतुल #hatelove  कभी सुनाती थी किस्सा मुझे रकीबों का
अब किसी और को मेरा सुना रही होगी।।
                                      #अतुल

पूछते क्या हो यूं लेकर सवाल आंखों में पढ़ सको पढ़ लो मेरा सारा हाल आंखों में देखना था कि समंदर से क्या निकलता है बस यही सोच के फेंका था जाल आंखों में वो मेरे सामने आती है झुकाए पलकें हया को रखा है उसने संभाल आंखों में नजर से नब्ज पकड़कर इलाज कर भी कर दे वो लेकर चलती है क्या अस्पताल आंखों में जो उसका साथ है तो तीरगी से डर कैसा इश्क में जलने लगती है मशाल आंखों में।। #अतुल

#AtulKannaujvi #अतुल #gazal  पूछते क्या हो यूं लेकर सवाल आंखों में
पढ़ सको पढ़ लो मेरा सारा हाल आंखों में

देखना था कि समंदर से क्या निकलता है
बस यही सोच के फेंका था जाल आंखों में

वो मेरे सामने आती है झुकाए पलकें
हया को रखा है उसने संभाल आंखों में

नजर से नब्ज पकड़कर इलाज कर भी कर दे
वो लेकर चलती है क्या अस्पताल आंखों में

जो उसका साथ है तो तीरगी से डर कैसा
इश्क में जलने लगती है मशाल आंखों में।। 
                                             #अतुल
Trending Topic