Swami Vivekanand
  • Latest
  • Popular
  • Video
#inspirationalquotes #motivational_quotes #swamivivekanand #Jeevan_ka_gyaan #maturity  Being young doesn't mean 
"Physical Maturity" 
but it actually means 
"Being mature by your thoughts & actions, 
which could be the representative of your 
culture & society...."

©Jyoti Kanaujiya
#swamivivekananda #motivatation #Quotes #writer #Poet  The greatest religion is to be true to your own nature. Have faith in yourselves.”

©Monika Baheti
 

विवेकानंद  जी  से , ये  भी  तो सीखा जा सकता है 
छोटे जीवन में भी तो,बहुत कुछ देखा जा सकता है

अमर  होने  को , जीना  ही  जरूरी  तो  नहीं  होता 
अमर  ही  है  विवेकानंद  जी  देखा  जा  सकता  है

©arvindyadav_1717

विवेकानंद जी से , ये भी तो सीखा जा सकता है छोटे जीवन में भी तो,बहुत कुछ देखा जा सकता है अमर होने को , जीना ही जरूरी तो नहीं होता अमर ही है विवेकानंद जी देखा जा सकता है ©arvindyadav_1717

2,031 View

 जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता है , स्वयं को बनाना पड़ता है , जो जैसा मार्ग बनाता है उसे वैसा ही मंज़िल मिलता है । “

©Sayar

#vivekanand #Motivational

47 View

#कविता  - निश्चल छंद -
23 मात्रा, 16,7 पर यति, चरणांत में 2,1
---------------------------------------------
1-
कुछ लोगों को भ्रम हो जाता, वही महान।
भक्त मंडली करती उनके, नित गुणगान।।
पर जो होते हैं नैसर्गिक, प्रतिभावान।
वही विवेकानंद सरीखा, पाते मान।।
2-
जीव जगत का जिनको होता, सच्चा ज्ञान।
सपने में भी उन्हें न होता, कभी गुमान।।
प्राणिमात्र का जो करते हैं, खुद सम्मान।
उन्हें मान देता है  मन से, सकल जहान।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava

- निश्चल छंद - 23 मात्रा, 16,7 पर यति, चरणांत में 2,1 --------------------------------------------- 1- कुछ लोगों को भ्रम हो जाता, वही महान। भक्त मंडली करती उनके, नित गुणगान।। पर जो होते हैं नैसर्गिक, प्रतिभावान। वही विवेकानंद सरीखा, पाते मान।। 2- जीव जगत का जिनको होता, सच्चा ज्ञान। सपने में भी उन्हें न होता, कभी गुमान।। प्राणिमात्र का जो करते हैं, खुद सम्मान। उन्हें मान देता है मन से, सकल जहान।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava

46 View

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर - कुछ दोहे - ******************************************* 1- स्वामी जी ने विश्व को, दिया अमर संदेश। प्रेम भाव से ही कटें, जग के सकल कलेश।। 2- अपने मन पर हो सदा, अपना ही अधिकार। तब ही हो संताप से, मानव का उद्धार।। 3- करते हम शत शत नमन, संत विवेकानंद। जिनके पावन कर्म का, बिखरा है मकरंद।। 4- घृणा कष्ट का मूल है, प्रेम जगत आधार। वचन विवेकानंद के, कर देते उद्धार।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava

#कविता #Jeevan_ka_gyaan  स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर
- कुछ दोहे -
*******************************************
1-
स्वामी जी ने विश्व को, दिया अमर संदेश।
प्रेम भाव से ही कटें, जग के सकल कलेश।।
2-
अपने मन पर हो सदा, अपना ही अधिकार।
तब ही हो संताप से, मानव का उद्धार।।
3-
करते हम शत शत नमन, संत विवेकानंद।
जिनके पावन कर्म का, बिखरा है मकरंद।।
4-
घृणा कष्ट का मूल है, प्रेम जगत  आधार।
वचन विवेकानंद के, कर देते उद्धार।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava
Trending Topic