#Dreamjob #job #career #NojotoImagePrompt
  • Latest
  • Popular
  • Video

नौकरी की चाह में, हमने, घर बार सब त्यागा हैं। माँ कहती है घर जाने पर, क्या तू रात भर जागा हैं। साँप सीढ़ी चयन प्रक्रिया की, कैसे माँ को समझाऊ। किस सांप ने कांटा कहाँ गिरा मैं, कैसे उनकों बतलाऊ मैं।। माँ मुझे समझने की कोशिश करती, समाज उन्हें भड़काता हैं।क्या पढ़ता है, बच्चा तेरा जो, हर बार फेल हो जाता है। सम्मान उसी का होता है, जो जल्दी कुछ बन जाता हैं। नही तो प्यारे इसी समाज मे, चपरासी को अफसर से तोला जाता हैं। महत्वपूर्ण है नोकरी पाना, कुछ भी बनके दिखलाओ घर के ताने बाद में मिलेंगे ©पूर्वार्थ

#नौकरी  नौकरी की चाह में, हमने,
घर बार सब त्यागा हैं।
माँ कहती है घर जाने पर,
क्या तू रात भर जागा हैं।
साँप सीढ़ी चयन प्रक्रिया की,
कैसे माँ को समझाऊ।
किस सांप ने कांटा कहाँ गिरा मैं,
कैसे उनकों बतलाऊ मैं।।
माँ मुझे समझने की कोशिश करती,
समाज उन्हें भड़काता हैं।क्या पढ़ता है,
बच्चा तेरा जो,
हर बार फेल हो जाता है।
सम्मान उसी का होता है,
जो जल्दी कुछ बन जाता हैं।
नही तो प्यारे इसी समाज मे,
चपरासी को अफसर से तोला जाता हैं।
महत्वपूर्ण है नोकरी पाना,
कुछ भी बनके दिखलाओ
घर के ताने बाद में मिलेंगे

©पूर्वार्थ

आज का युग बेरोजगारी से तंग है, हर पढ़े लिखे पर देते हैं सभी व्यंग है, आज का नौजवान नौकरी की कोशिश करता है, पल पल नौकरी की तलाश में जीता मरता है, आज के युग में बेरोजगारी, बन गयी है सबकी समस्या भारी, ले ली एमए बीए की डिग्री, तब भी दिमाग में है नौकरी की फ़िक्री, सोचा था पढ़ लिख कर मिल जायेगी नौकरी, बेरोजगारी इतनी की मिली ना अभी नौकरी, जनसँख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, सुरसा के मुख सी बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, पढ़े लिखे भी आज कल घर बैठे हैं, अपने सपनो की गठरी ले कर लेटे हैं, एक नौकरी के लिए हज़ार उम्मीदवार हैं, मन का मिलता नहीं आज रोजगार है, रात भर करवट बदलते रहते हैं, कब किस्मत जागेगी सोचते रहते हैं, अच्छे रोजगार की तलाश हमेशा रहती है, बेरोजगारी रोज़ डंक मारती रहती हैं, शिक्षा जरुरी है सभी के लिए, नौकरी जरुरी है कमाई के लिए, बेरोजगारी जब जल्द खत्म हो जाएगी, सब जगह तब खुशहाली हो जाएगी, ©पूर्वार्थ

#बेरोजगार  आज का युग बेरोजगारी से तंग है,
हर पढ़े लिखे पर देते हैं सभी व्यंग है,
आज का नौजवान नौकरी की कोशिश करता है,
पल पल नौकरी की तलाश में जीता मरता है,

आज के युग में बेरोजगारी,
बन गयी है सबकी समस्या भारी,
ले ली एमए बीए की डिग्री,
तब भी दिमाग में है नौकरी की फ़िक्री,

सोचा था पढ़ लिख कर मिल जायेगी नौकरी,
बेरोजगारी इतनी की मिली ना अभी नौकरी,
जनसँख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है,
सुरसा के मुख सी बेरोजगारी बढ़ती जा रही है,
पढ़े लिखे भी आज कल घर बैठे हैं,
अपने सपनो की गठरी ले कर लेटे हैं,
एक नौकरी के लिए हज़ार उम्मीदवार हैं,
मन का मिलता नहीं आज रोजगार है,

रात भर करवट बदलते रहते हैं,
कब किस्मत जागेगी सोचते रहते हैं,
अच्छे रोजगार की तलाश हमेशा रहती है,
 बेरोजगारी रोज़ डंक मारती रहती हैं,

शिक्षा जरुरी है सभी के लिए,
नौकरी जरुरी है कमाई के लिए,
बेरोजगारी जब जल्द खत्म हो जाएगी,
सब जगह तब खुशहाली हो जाएगी,

©पूर्वार्थ
#विचार  कुछ लोगो के नसीब में सिर्फ सुबह और शाम ही होती है,
दिन नहीं।
उन कुछ नौकरी पेशा लोगो में मैं भी आता हूं।

जो सुबह घर से भाग के ऑफिस जाता हू,शाम को ऑफिस से भाग के घर आता हूं।

©Bekaar kalakaar

@Anshu writer @gudiya दुर्लभ "दर्शन"

152 View

#Quotes #Career  एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं ।

©Tanya Aggarwal ( kuku) ShayriFever

#Career

392 View

 हमारे देश में लोगो के नौकरी के लिए
पागल होने की वजह ये भी है की
यहां नौकरी पाने वाले व्यक्ति को
सफल इंसान मान लिया जाता है।

©s i m m i

⏱️⏱️

391 View

 सुबह के नजारे मे देखो शाम निकल गई !
नौकरी को पाने की जिद में ये उम्र निकल गई !!

©KAVI ANDAAZ

Dream job...

112 View

Trending Topic