इस शॉर्ट स्टोरी को पूरा करें #PhoneCall के साथ 
#
  • Latest
  • Popular
  • Video
#خیالات  دنیا ایک عوامی ٹیلیفون بوتھ کی طرح ہے  جہاں آپ ہمیشہ ہر رابطےکی قیمت ادا کرتے ہیــں  جو آپ کسی سے بھی کرتے ہیــں

©व@हिD️
 मेरे तैयार होते ही एक कॉल आया और बाते होनी शुरु हुई ये बाते होती रही मेरे दफ्तर पहुँचने तक अब यह कॉल हर सुबह आने लगा और यह हर रोज का सिलसिला सा बन गया और बहुत जल्दी ही यह मेरी आदत में भी शामिल हो गया। 
लेकिन एक सुबह मैं तैयार हो चुका था तब भी मेरी नजरें फोन पर थी मैं टिफिन पैक कर रहा था लेकिन कान फोन की ओर ही थे दफ्तर पहुँचने तक ख्याल फोन का था सुबह से दोपहर हुई और फिर रात लेकिन उस दिन कॉल नहीं आया और उस दिन सिलसिला यहीं टूट गया लेकिन हर सुबह मुझे उसी तरह आज भी दफ्तर जाने तक इंतजार रहता उस कॉल का कि एक दिन दुबारा वह कॉल आएगा।

©Dhaneshdwivediwriter

1,097 View

कितना आसान है ना मुझे खुश करना.. तुम्हारा 2 मिनट का कॉल मेरा पूरा दिन बनाता है, पर तुमसे ये भी नहीं होता.. ©kalpana srivastava

#कॉल #लव  कितना आसान है ना मुझे खुश करना..
 
तुम्हारा 2 मिनट का कॉल
 मेरा पूरा दिन बनाता है,
पर तुमसे ये भी नहीं होता..

©kalpana srivastava

#कॉल

16 Love

#ज़िन्दगी  सारी खुशियों को तबाह कर गया जिसके
 लिए रूप श्रृंगार किया वो मुझसे हमेशा
 हमेशा के लिए दूर हो गया।

©Bulbul varshney

जिसको खुद से ज्यादा चाहा उसको खुदा ने मुझसे दूर कर दिया।

327 View

बात करने लगा होम लोन की मेरा तो कोई आवेदन नहीं था फिर भी आप दे सकते हैं तो दीजिए इंटरेस्ट फ्री और नॉन रिफंडेबल बस यह सुनते ही फोन डिस्कनेक्ट हो गया 😀 ©Balwant Mehta

#मनोगतपंक्तियां #व्यापार #कॉमेडी #ओनलाइन #Quote  बात करने लगा होम लोन की
मेरा तो  कोई आवेदन नहीं था
फिर भी आप दे सकते हैं तो दीजिए
इंटरेस्ट फ्री  और नॉन रिफंडेबल
बस यह सुनते ही 
फोन डिस्कनेक्ट हो गया
😀

©Balwant Mehta

किट्टी में जाते हुए मैंने पहले फोन सुनना उचित समझा , फोन मेरे दामाद का था यूएसए से उन्होंने बताया कि हम नाना नानी बन गए हैं । बस फिर क्या था हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा अब जिंदगी का दूसरा पड़ाव आ चुका था इस खुशी को जीने के लिए दामाद जी ने हमारे भी टिकट बुक करा दिये और हम एक नये सफर की तैयारी में जुट गए । ©Neeru jain

#प्रेरक #vichar  किट्टी में जाते हुए मैंने पहले फोन 
सुनना उचित समझा , फोन मेरे
 दामाद का था यूएसए से उन्होंने बताया
 कि हम नाना नानी बन गए हैं ।
 बस फिर क्या था 
हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा 
अब जिंदगी का दूसरा पड़ाव आ चुका था 
इस खुशी को जीने के लिए 
दामाद जी ने हमारे भी टिकट 
बुक करा दिये और हम एक 
नये सफर की तैयारी में 
जुट गए ।

©Neeru jain

#vichar

10 Love

Trending Topic