Family Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #Family  माँ कि लाेरियाँ
भुला देती जवानी
बाप का कन्धा ।

©Durga Banwasi Shiwakoti

#Family haiku

165 View

#जानकारी #Family  पिताजी गणित है, कठिन, समझ में नहीं 
आते लेकिन सत्य भी वही हैं ।

और माँ ? माँ, प्रेम है, साहित्य है।

माँ, एक कहानी सुनाती है,

जो कि काल्पनिक है,

जिससे हम सीखते है सत्य और समझने लगते है गणित ।

©pihu bhardwaj

#Family

27 View

रिश्तो में अहम औऱ तमाशा बन गया,लगी जो चोंट दिल पे तो तमाशा बन गया,हर किसी ने देखा हैं जो तमाशा बन गया,नाँव अपनी थी नदि में छेद अपनो ने किया,डूबती नैया को देखा ओर तमाशा बन गया,अपनी ढपली राग अपना छेड़ते रहे सदा,टूटी ढपली देखने को तमाशा बन गया,तार दिल से जुड़े थे ( रिश्तों के) दिल ही को तोड़ा आपने,टूटे दिल के टुकडे टुकड़े( बिखरे रिश्ते ) ओर तमाशा बन गया,छोटी छोटी बात पर था किया तूफ़ां खड़ा,छोटी छोटी बात से बड़ा सा तमाशा बन गया,क्या था तेरा ओर क्या मेरा थी कहानी इतनी सी,मान और सम्मान का झूठा तमाशा बन गया,राग छेड़ा अहम का ओर ताल थी क्रोधो भरी,गीत गाया ऐसा तुमने ओर तमाशा बन गया,हा समझतीं हुँ में इतना बजती ताली दो हाथ से,हाथ क्या बिछड़े हमारे वो तमाशा बन गया,नज़रे न मिलती तुम्हारी ओर न नज़र उठती हमारी,नज़रो का नज़रो से गिरना ओर तमाशा बन गया,साथ छूटे अपने छुटे छुटा आपस का स्नेह,दुश्मनों से भाव आया और तमाशा बन गया ©पूर्वार्थ

#Family  रिश्तो में अहम औऱ तमाशा बन गया,लगी जो चोंट दिल पे
तो तमाशा बन गया,हर किसी ने देखा हैं
जो तमाशा बन गया,नाँव अपनी थी नदि में
छेद अपनो ने किया,डूबती नैया को देखा
ओर तमाशा बन गया,अपनी ढपली राग अपना
छेड़ते रहे सदा,टूटी ढपली देखने को
तमाशा बन गया,तार दिल से जुड़े थे ( रिश्तों के)
दिल ही को तोड़ा आपने,टूटे दिल के टुकडे टुकड़े( बिखरे रिश्ते )
ओर तमाशा बन गया,छोटी छोटी बात पर
था किया तूफ़ां खड़ा,छोटी छोटी बात से
बड़ा सा तमाशा बन गया,क्या था तेरा ओर क्या मेरा
थी कहानी इतनी सी,मान और सम्मान का
झूठा तमाशा बन गया,राग छेड़ा अहम का
ओर ताल थी क्रोधो भरी,गीत गाया ऐसा तुमने
ओर तमाशा बन गया,हा समझतीं हुँ में इतना
बजती ताली दो हाथ से,हाथ क्या बिछड़े हमारे
वो तमाशा बन गया,नज़रे न मिलती तुम्हारी
ओर न नज़र उठती हमारी,नज़रो का नज़रो से गिरना
ओर तमाशा बन गया,साथ छूटे अपने छुटे
छुटा आपस का स्नेह,दुश्मनों से भाव आया
और तमाशा बन गया

©पूर्वार्थ

#Family

17 Love

ये अतरंगी परिवार है मेरा, इसमें एक शैतान सा लड़का है, जो सबको हसाने का काम करता है, एक क्यूट सी लड़की है, जो अपनी बातो से सबके दिल को जीत लेती है। एक छोटी सी मासूम सी थोड़ा कम मगर, जब बोलती है तो बकबक करती है, एक लड़का ऐसा भी है, जो शांत रहता है अक्सर, लेकिन दिल का अच्छा और शैतानियों की भरमार है उसके पास, एक प्यारी सी लड़की है ,जो कभी है रहती कभी नहीं, घर की समस्याओं से जिसने समूह है छोड़ा , वापस आना चाहती है सबसे बाते करना चाहती है।। आखिर में इस समूह को संचालित करने वाली , सबको खुश रखने वाली, खुद से ज्यादा दू सरो को सोचने वाली हैं। ये अतरंगी परिवार है मेरा।। ©पूर्वार्थ

#Family  ये अतरंगी परिवार है मेरा,
इसमें एक शैतान सा लड़का है,
जो सबको हसाने का काम करता है,
एक क्यूट सी लड़की है, 
जो अपनी बातो से सबके दिल को जीत लेती है।
एक छोटी सी मासूम सी थोड़ा कम मगर,
जब बोलती है तो बकबक करती है,
एक लड़का ऐसा भी है, जो शांत रहता है अक्सर,
लेकिन दिल का अच्छा और शैतानियों की भरमार है उसके पास,
एक प्यारी सी लड़की है ,जो कभी है रहती कभी नहीं,
घर की समस्याओं से जिसने समूह है छोड़ा ,
वापस आना चाहती है सबसे बाते करना चाहती है।।
आखिर में इस समूह को संचालित करने वाली ,
सबको खुश रखने वाली, खुद से ज्यादा दू
सरो को सोचने वाली हैं।
ये अतरंगी परिवार है मेरा।।

©पूर्वार्थ

#Family

17 Love

लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं । ©harshit

#Family  लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते 

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, 

इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं ।

©harshit

#Family ❤️

12 Love

ਅੱਖੀਆ ਚੋ ਨਜ਼ਰ ਨਾ ਗਈ ਸੱਜਣ ਦੀ, ਹਾਲਾਂਕਿ ਮੈਂ ਉਸ ਘਰ ਨੂੰ ਦਸ ਸਾਲ ਤੋਂ ਨਹੀ ਗਿਆ, ਕੱਲ੍ਹ ਉਸਨੂੰ ਬੱਚਿਆਂ ਨਾਲ ਦੇਖ ਕੇ ਹੋਇਆ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਕੋਈ ਆਪਣੀ "ਮਾਂ" ਤੇ ਨਹੀ ਗਿਆ, 👪👪 ©ਪ੍ਰੀਤ

#ਸ਼ਾਇਰੀ #Family  ਅੱਖੀਆ ਚੋ ਨਜ਼ਰ ਨਾ ਗਈ ਸੱਜਣ ਦੀ,
ਹਾਲਾਂਕਿ ਮੈਂ ਉਸ ਘਰ ਨੂੰ ਦਸ ਸਾਲ ਤੋਂ ਨਹੀ ਗਿਆ,
ਕੱਲ੍ਹ ਉਸਨੂੰ ਬੱਚਿਆਂ ਨਾਲ ਦੇਖ ਕੇ ਹੋਇਆ,
ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਕੋਈ ਆਪਣੀ "ਮਾਂ" ਤੇ ਨਹੀ ਗਿਆ,
👪👪

©ਪ੍ਰੀਤ

#Family

10 Love

Trending Topic