सब कुछ सीखा हमने पर, किसी को खाली हाथ जाने दें, ये नहीं सीखा
अगर कोई आया है जिंदगी में तो उसे कभी खाली हाथ मत जाने दो,
या तो उसे प्यार करना सिखा के भेजो,
या प्यार में धोखे की सज़ा का एहसास दिला के भेजो।
सब कुछ सीखा हमने पर, सूर्या -
सब कुछ सीखा हमने पर..
दिल तोड़ने का हुनर न आया !
निकल गए तलाश में अपने महबूब के..
पर अब तक उसका शहर न आया !
तरुण सूर्यवँशी
"साहिल"
सब कुछ सीखा हमने पर, तेरे बिना जीना ना सीख पाए,
रातों में करवटें बदलना तो सीखा पर,
गिरते आँसुओं को थामना ना सीख पाए।।
ज़िन्दगी जीना तो सीख लिया पर,
ज़िन्दा रहना ना सीख पाए,
उजालों में रहना तो सीख लिया पर,
खुद से मिलना ना सीख पाए।।
सब कुछ सीखा हमने पर, सब कुछ सीखा पर किसी का दिल तोङना नहीं सीखा
किसी की मोहब्बत से खिलवाङ करना नहीं सीखा
हम आपकी मोहब्बत से भी कुछ नहीं कहेंगे
उन्ही के साथ खुश रहो
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here