प्यार के एहसास पर शायरी/कोट/कविता लिखें #NojotoH
  • Latest
  • Popular
  • Video
#प्रभात #कोट्स  एक प्याला प्रेम का 
तूने जब मुझको दिया 
दिल में ये कैसी हलचल हुआ 
सुकून दिल को ऐसा मिला 
तेरे हाथों से रोज़ 
एक प्याला प्रेम मिलने लगा
तूने क्यों मुझ पर ऐसा जादू किया 
बिन तेरे रहा जाए ना मेरा 
मिलता रहे हर पल 
वो एक प्याला प्रेम का

©Prabhat Kumar

लव कोट्स #प्रभात

126 View

#प्रभात #कविता  तुमसे नज़रें मिलते ही 
कैसा ये एहसास जगा दिल में
दिल जिसको ढूँढ रहा था 
वो तुम ही हो क्यों ऐसा लगा
ख़्वाबों ख़यालों में जो आता था 
तस्वीर नज़र वैसी ही तुम लगती हो
दिल को भी ऐसा लगता है
हम तुम पहले भी मिले थे कहीं
लगता है ये सिलसिला 
हमारा तुम्हारा सदियों पुराना है

©Prabhat Kumar

तेरी खुशबू को अपनी साँसों में बसा सकता हूँ अपने दिल को तेरे सीने में धड़का सकता हूँ चांद तारे अपनी पहुंच से बहुत दूर है माना तुझको एक सितारों वाली साड़ी दिला सकता हूँ नही हैसियत तुझको हीरे मोती दे सकूँ मैं तोहफे में तेरे लिए एक ग़ज़ल गा सकता हूँ काजल बिंदी लाली झुमके न पाऊं अगर शायर हुँ तुझे अपने लफ़्ज़ों से सजा सकता हूँ 😊 अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍🏻 ©Niraj Pandey

#शायरी  तेरी  खुशबू  को  अपनी साँसों में बसा सकता हूँ 
अपने  दिल  को  तेरे  सीने  में धड़का सकता हूँ

चांद  तारे  अपनी  पहुंच  से  बहुत  दूर  है  माना 
तुझको एक सितारों वाली साड़ी दिला सकता हूँ

नही  हैसियत  तुझको  हीरे  मोती  दे सकूँ मैं
तोहफे  में  तेरे  लिए  एक  ग़ज़ल  गा  सकता हूँ

काजल  बिंदी  लाली  झुमके  न  पाऊं  अगर
शायर हुँ तुझे अपने लफ़्ज़ों से सजा सकता हूँ 
😊 

अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍🏻

©Niraj Pandey

तेरी खुशबू को अपनी साँसों में बसा सकता हूँ अपने दिल को तेरे सीने में धड़का सकता हूँ चांद तारे अपनी पहुंच से बहुत दूर है माना तुझको एक सितारों वाली साड़ी दिला सकता हूँ नही हैसियत तुझको हीरे मोती दे सकूँ मैं तोहफे में तेरे लिए एक ग़ज़ल गा सकता हूँ काजल बिंदी लाली झुमके न पाऊं अगर शायर हुँ तुझे अपने लफ़्ज़ों से सजा सकता हूँ 😊 अल्फ़ाज़-ए-नीरज✍🏻 ©Niraj Pandey

11 Love

अनुप्रास का देवदास बारंबार आयेंगे एवम् मरेंगे बारंबार देवदास, रह जायेंगे मात्र उनके काव्य रूपी अनुप्रास। दोबारा दूसरे दीवाने आयेंगे जो पायेंगे कुछ भी नहीं तो बुझायेंगे मात्र अनुप्रास से प्यास। यही सब सोचकर सुबह से तिमिर तक मुझे नींद नहीं आती तो हो जाता हूँ मैं भी उदास। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni

#अनुप्रास_का_देवदास #कविता  अनुप्रास का देवदास

बारंबार आयेंगे एवम् मरेंगे बारंबार देवदास,
रह जायेंगे मात्र उनके काव्य रूपी अनुप्रास।
दोबारा दूसरे दीवाने आयेंगे जो पायेंगे कुछ
भी नहीं तो बुझायेंगे मात्र अनुप्रास से प्यास।
यही सब सोचकर सुबह से तिमिर तक मुझे
नींद नहीं आती तो हो जाता हूँ मैं भी उदास।
                                                    ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni

मैं चाहूं तो अकेला लड़ सकता हूं इस संसार से तुम्हारा प्रेम पाने के लिए पर मैंने कभी तुम्हारी आंखो में स्वयं के लिए प्रेम देखा ही नहीं, मैंने जब भी देखा उन आंखो में भय था, खो देने का भय, अपनों को, प्रेम को और जब मन में भय पनप आए तो फिर अन्य कोई भाव नहीं पनपता, प्रेम भी नहीं...!!! ©anshul gupta

 मैं चाहूं तो अकेला लड़ सकता हूं इस संसार से तुम्हारा प्रेम पाने के लिए पर मैंने कभी तुम्हारी आंखो में स्वयं के लिए प्रेम देखा ही नहीं, मैंने जब भी देखा उन आंखो में भय था, खो देने का भय, अपनों को, प्रेम को और जब मन में भय पनप आए तो फिर अन्य कोई भाव नहीं पनपता, प्रेम भी नहीं...!!!

©anshul gupta

तू मुझसे दूर है। लेकिन मेरे दिल से नही। तुझे कोई और पसंद हैं। लेकिन मुझे तेरे सिवा कोई और नहीं। कभी तो आएगी तुझे भी मेरी याद। मैं तो रोता हु हर रात तेरी याद में। भगवान करे कभी तू ना रोये किसी की याद में।। ©Shubham Tyagi

#शायरी #tutna #Pyar #Dil  तू मुझसे दूर है।
लेकिन मेरे दिल से नही। 
तुझे कोई और पसंद हैं। 
लेकिन मुझे तेरे सिवा कोई और नहीं।
कभी तो आएगी तुझे भी मेरी याद।
मैं तो रोता हु हर रात तेरी याद में। 
भगवान करे कभी तू ना रोये  किसी की याद में।।

©Shubham  Tyagi
Trending Topic