Zanzeer Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरे इश्क की इबादत है तू, हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू, कि आईना में झकता हूं, तेरा अक्स नजर आता है, सोते हुए तेरे ख्यालो में घंटो करवते बदलता हूं, बैठा बैठा कहीं खो सा जाता हूं, क्या कहूं तेरे ख्यालो में, मैं पागल हो सा जाता हूं, शायद कारण यह है, मेरे इश्क की इबादत है तू, हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू, और ज़हन में तू इस कदर समा गई है, कि इंतजार में आंखों ने साथ छोड़ दिया, मगर उम्मीद का दामन आज भी सलामत है, कुछ तो खास है तेरी जुस्तजू में शायद, कारन ये है, मेरे इश्क की इबादत है तू, हां मेरी ना छूटने वाली आदत है तू, कोई तेरा जिक्र करता है खामोश हो जाता हूं, तुझे देखने का ख्याल आता है, तो आंखे नम हो जाती है, तुझे महसुस करता हूं, तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है, तू सुकून है मेरा या मेरी बेचैनियों की बीमारी है, शायद करण यह है कि, मेरे इश्क की इबादत है तू हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू...! ---(GUSTAKHI MAAF) ©someone special

#writersofinstagram #writeraofindia #igwriters #wordporn  मेरे इश्क की इबादत है तू,
हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू,
कि आईना में झकता हूं, तेरा अक्स नजर आता है, 
सोते हुए तेरे ख्यालो में घंटो करवते बदलता हूं,
बैठा बैठा कहीं खो सा जाता हूं,
क्या कहूं तेरे ख्यालो में, मैं पागल हो सा जाता हूं,
शायद कारण यह है, मेरे इश्क की इबादत है तू,
हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू,

और ज़हन  में तू इस कदर समा गई है,
कि इंतजार में आंखों ने साथ छोड़ दिया,
मगर उम्मीद का दामन आज भी सलामत है,
कुछ तो खास है तेरी जुस्तजू में शायद,
कारन ये है, मेरे इश्क की इबादत है तू,
हां मेरी ना छूटने वाली आदत है तू,
 
कोई तेरा जिक्र करता है खामोश हो जाता हूं,
तुझे देखने का ख्याल आता है, तो आंखे नम हो जाती है,
तुझे महसुस करता हूं, तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
तू सुकून है मेरा या मेरी बेचैनियों की बीमारी  है, 
शायद करण यह है कि, मेरे इश्क की इबादत है तू
हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू...!
---(GUSTAKHI MAAF)

©someone special

मेरे इश्क की इबादत है तू, हां मेरी ना छुटने वाली आदत है तू, कि आईना में झकता हूं, तेरा अक्स नजर आता है, सोते हुए तेरे ख्यालो में घंटो करवते बदलता हूं, बैठा बैठा कहीं खो सा जाता हूं, क्या कहूं तेरे ख्यालो में, मैं पागल हो सा जाता हूं, शायद कारण यह है, मेरे इश्क की इबादत है तू,

14 Love

#शायरी #zanzeer  जंजीरों में जकड़ा हुआ हैं मन
डर,इश्क,इबादत,लालच,धन।

क्यों नहीं ये जंजीरे हमें आती है नजर
इनसे बच पाएं, तो मिल जाये चमन।

कुदरत में जो भी है, वह एक किताब हैं
क्यों नहीं पढ़ पाते जिसे हमारे नयन।

पेड़,पौधे, परिंदे और सारे जीव जंतु
कमलेश कुदरत का रचे हुए हैं जतन।

©Kamlesh Kandpal

#zanzeer

291 View

#शायरी #नवश #renu  "पसंद और प्रेम"
**************
पसंद का कोई कारण होता है,परंतु जब प्रेम होता है.. 
तो हमें ज्ञात तक नहीं होता कि किस कारण प्रेम है।

पसंद समय के साथ बदल जाती है,
पर एक बार प्रेम हो जाए तो वो आजीवन रहता है।

कोई विशिष्ट गुण वाला व्यक्ति या वस्तु ही पसंद बन पाता है  
परंतु, प्रेम तो अच्छाई – बुराई जाने बिना ही हो जाता है।

पसंद में संतुष्टि होती है,लेकिन
 प्रेम में पागलपन का पुट रहता है।

पसंद व्यक्त करने में झिझक नही होती,
पर प्रेम व्यक्त करने में जिज्ञासा होती है।

पसंद समाप्य हो सकती है, 
पर प्रेम असमाप्य, असीमित है।।

#renu puri

©Navash2411

#नवश

27 View

From toys.. Often children play, We.. is one of those people who Antimony in the eyes is also, of gunpowder Let's apply...! ©"Kumar शायर"

#आँखों  From toys..
    Often children play,
    We..
    is one of those people who
    Antimony in the eyes is also,
of gunpowder Let's apply...!

©"Kumar शायर"

#आँखों में बारूद..?

10 Love

#शायरी #नवश  तुम्हारी हर एक बात मान ली है हमने
मुझे छोड़ने की जिद ठान ली है तुमने

सब कुछ तो दिया है यार ये भी देते हैं 
अगर मेरी जान मांग जान ली है तुमने

©Navash2411

#नवश

68 View

मिलोगे क्या मुझसे ? अगर मैं कहूं कि उदास हू मैं।। #diljale ©Navash2411

#शायरी #नवश #diljale  मिलोगे क्या मुझसे ?

अगर मैं कहूं कि उदास हू मैं।।
#diljale

©Navash2411

#नवश

9 Love

Trending Topic