Life shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

✍️आज की डायरी✍️ ✍️क्या पता...✍️ कहाँ ख़त्म हो जाये ये सफ़र क्या पता , ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता । कहने की बात है ताउम्र है जीने को , कौन सा रोग कब बरसा दे क़हर क्या पता ।। ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता ...(१) ख़ुशनुमा पल जो मिले खुल के जी लो तुम, अपने ख़्वाब पूरे करने की कोशिश करो तुम, न जाने कब ग़म बना ले हमसफ़र क्या पता ।। ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता...(२) हवा के रुख के साथ चलना सीखना होगा , गिरकर भी एकबार फ़िर से सम्हलना होगा , न जाने कहाँ हो जाये शाम-ए-शहर क्या पता ।। ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता ...(३) ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता  ✍️आज की डायरी✍️

               ✍️क्या पता...✍️

कहाँ ख़त्म हो जाये ये सफ़र क्या पता ,
ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता ।
कहने की बात है ताउम्र है जीने को ,
कौन सा रोग कब बरसा दे क़हर क्या पता ।।
ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता ...(१)

ख़ुशनुमा पल जो मिले खुल के जी लो तुम,
अपने ख़्वाब पूरे करने की कोशिश करो तुम,
न जाने कब ग़म बना ले हमसफ़र क्या पता ।।
ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता...(२)

हवा के रुख के साथ चलना सीखना होगा ,
गिरकर भी एकबार फ़िर से सम्हलना होगा ,
न जाने कहाँ हो जाये शाम-ए-शहर क्या पता ।।
ज़िन्दगी को कब लग जाये नज़र क्या पता ...(३)

          ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Life

10 Love

खुशमिजाज थे हम भी कभी इक हादसे में, खुशियां हो गई खफा हमसे,, करते रहे हम सदा गैरो की फिकर ~ जनाब, इसी चक्कर में जिंदगी हो गई बेवफा हमसे, ©Sarfaraj idrishi

 खुशमिजाज थे हम भी कभी इक हादसे में,
 खुशियां हो गई खफा हमसे,, 
करते रहे हम सदा गैरो की फिकर ~ जनाब, 
इसी चक्कर में जिंदगी हो गई बेवफा हमसे,

©Sarfaraj idrishi

खुशमिजाज थे हम भी कभी इक हादसे में, खुशियां हो गई खफा हमसे,, करते रहे हम सदा गैरो की फिकर ~ गालिब~, इसी चक्कर में जिंदगी हो गई बेवफा हमसे,@–Varsha Shukla बाबा ब्राऊनबियर्ड @Sethi Ji @Suraj Maurya @Anshu writer

15 Love

 कभी कभी लगता है।
मैं खामोश रहूं और वो समझ जाएं।
मैं गुम हो जाऊं वो बेचैन हो जाएं।
मैं तन्हा रहूं वो साथ दे जाए।
कभी कभी लगता है।
खुशियां बिना मांगे मिल जाए।
बिना सफ़र तय किए मंजिल मिल जाए।
बिना दर्द मिले मोहब्बत मुकम्मल हो जाए।
कभी कभी लगता है।
ये ख्वाब ये खयाल सब सच हो जाए।
मैं खामोश रहूं और वो समझा जाए।

©Ak

#Life

216 View

Sometimes waiting, Is the only option, For something good, To happen, That's why I kept, Patience, In hard times. ©Bitterone_me

#bitteroneme #Hardtimes #patience #Popular #waiting  Sometimes waiting,
Is the only option,
For something good,
To happen,
That's why I kept,
Patience,
In hard times.

©Bitterone_me

जिंदगी में बहुत से ख्वाब थे एक- एक करके भिखरते चले गए ना जाने हमें कहाँ पहुचना हैं खुदा ही जाने हमारे जीने का क्या मकसद है आखिर, कभी - कभी कुछ समझ नहीं आता ना जाने जिंदगी कहाँ ले जाना चाहती हैं, एक तरफ ख्वाब ही ख्वाब और एक तरफ जिंदगी की हकीकत , ना जाने क्या होगा आने वाले पल का मकसद। 6/12/23 9:31 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#ज़िन्दगी #Ubaidakhatoon #ubaidawrites  जिंदगी में बहुत से ख्वाब थे
एक- एक करके भिखरते चले गए
ना जाने हमें कहाँ पहुचना हैं
खुदा ही जाने  हमारे जीने का क्या मकसद है आखिर, 
कभी - कभी कुछ समझ नहीं आता 
ना जाने जिंदगी कहाँ ले जाना चाहती हैं, 
एक तरफ ख्वाब ही ख्वाब
और एक तरफ जिंदगी की हकीकत , 
ना जाने क्या होगा 
आने वाले पल का मकसद। 
6/12/23
9:31 p. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

#Life #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts

14 Love

#जिंदगी #कविता  Imtihaan-e-zindgi

हर दिन जैसे नई चुनौती हो ज़िंदगी, 
बिना परिणाम के जैसे कोई इम्तिहान हो जिंदगी |

हौसला अनुभव सब मिलता है,
 पर वक्त निकलने पर मिलता है। 
जीने के लिए हर पल मिलता है, 
पर पल के गुजर जाने पर मिलता है। 
जीते जी मौत से भी मिलाती है ज़िंदगी, 
हो ख्वाहिश जो मरने की, 
तो जीना सिखा देती है ज़िंदगी।

सवालों से भरी मानो कोई पहेली है जिंदगी, 
और इन सभी सवालों का जवाब है ज़िंदगी। 
हर मोड़ पर नए मोड़ से मिला देती है जिंदगी, 
नई नई चुनौतियों से सामना कर देती है ज़िंदगी |

ज़िंदगी को वाकई ज़िंदगी समझकर, 
ज़िंदगी जीना सिखा देती है ज़िंदगी |
 बिना परिणाम के जैसे कोई, 
इम्तिहान हो ज़िंदगी ।।

©Pallavi Mamgain

इम्तिहान ए जिंदगी #Life #जिंदगी

126 View

Trending Topic