Independence Day Giff
  • Latest
  • Popular
  • Video
#IndependenceDay #Motivational #Independence  जज़्बा मेरा, मेरे देश के लिए,सातवें आसमान पर है।
जिसने,मेरे देश के खिलाफ बोला,उसका सर मेरी तलवार है।।✍🏻

©Andaaz bayan
 जहां मन भय रहित हो     जहां मन भयमुक्त हो और सिर ऊंचा रहे                जहां ज्ञान मुफ़्त है
जहां दुनिया टुकड़ों में नहीं बंटी है
संकीर्ण घरेलू दीवारों से
जहाँ शब्द सत्य की गहराई से निकलते हैं
जहाँ अथक प्रयास पूर्णता की ओर अपनी बाहें फैलाता है
जहां तर्क की स्पष्ट धारा ने अपना रास्ता नहीं खोया है
मृत आदत की नीरस रेगिस्तानी रेत में
जहां मन आपके द्वारा आगे बढ़ाया जाता है
 निरंतर व्यापक होते विचार और कार्य में। 
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ।🌹♥🌹

©Mayank Jain

जहां मन भय रहित हो जहां मन भयमुक्त हो और सिर ऊंचा रहे जहां ज्ञान मुफ़्त है जहां दुनिया टुकड़ों में नहीं बंटी है संकीर्ण घरेलू दीवारों से जहाँ शब्द सत्य की गहराई से निकलते हैं जहाँ अथक प्रयास पूर्णता की ओर अपनी बाहें फैलाता है जहां तर्क की स्पष्ट धारा ने अपना रास्ता नहीं खोया है मृत आदत की नीरस रेगिस्तानी रेत में जहां मन आपके द्वारा आगे बढ़ाया जाता है निरंतर व्यापक होते विचार और कार्य में। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ।🌹♥🌹 ©Mayank Jain

166 View

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. ©Sandeep Kumar

#शायरी  कुछ नशा तिरंगे की आन का है, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

©Sandeep Kumar

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. ©Sandeep Kumar

8 Love

 🇮🇳🇮🇳 JAI HIND 🇮🇳🇮🇳

aage he aage badhunga kadam👣

©@__shayari__club

#nojoto republic day🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1,661 View

#शायरी        चंद शब्द शहीदों के,,,,,,,,,
(***जय हिन्द***)

लड़ता रहा था कोई अपने सारे गम 
भुला कर।
ना नींदें हि पूरी की उसने ना उसे शुकून 
ही था ।
बस ख्वाब देखा था आजादी का हर रोज 
उन्होंने  ।
उन्हें जान खुद की लुटाने का भी कोई गिला
ही ना था।
और सौंप गए तुम्हें ये प्यारा सा आजाद 
वतन ।
जबकि खुद के कल के लिए उन्होंने सोचा 
ना था।
हमेशा कद्र करना इस वतन की अगर हो 
सके तुम से।
हमने तो अपने ख्वाबों में इस से बेहतर कुछ
  सोचा ही ना था।

©Vickram

चंद शब्द शहीदों के,,,,,,,

37 View

#समाज  जब अंग्रेजी सत्ता ने, भारत में जड़ें जमा लीं थीं
गुलाम हुए भारत वासी,  में भारत माता थी
कैद हुआ था आसमान,हर ओर फिजाएं काली थीं
अत्याचारों का दौर था वो, सत्ता मद में मतवाली थी
जब सारे झंडे पस्त हुए,राज सभी के ध्वस्त हुए
कैद हुई सोने की चिड़िया, अंग्रेज लूट में मस्त हुए
तब तिरंगा सामने आया था,सोया स्वाभिमान जगाया था
मातृभूमि की आजादी को,जन जन में जोश जगाया था
थाम तिरंगा वंदे मातरम,कफन बांध कर गाया था
मातृभूमि के लिए समर्पित, सीने पर गोलियां खाते थे
नहीं तिरंगा झुकने देते थे,चाहे जान गंवाते थे
ढेरों यातनाएं सहकर भी, वंदेमातरम गाते थे
सन १८५७ से १९४७ तक, लगातार संघर्ष चले
मातृभूमि की वलिवेदी पर, असंख्य वीरों के शीश चढ़े
आखिर जन जन का प्यारा तिरंगा,लाल किले पर लहराया
खत्म हुआ गुलामी का साया,देश ने जस्न मनाया
आओ मिलकर मातृभूमि के, चरणों में शीश झुकाएं
श्रद्धा से अपने घर पर,आज तिरंगा फहराएं
आजादी के अमृत महोत्सव पर, शहीदों को शीश नवाएं
जय हिन्द 🙏

©Suresh Kumar Chaturvedi

आजादी का अमृत महोत्सव

3,276 View

Trending Topic