Nokesh Madhukar Aajad

Nokesh Madhukar Aajad

आजादी के कोरे पन्नों में दुश्मनों की औकात लिखूंगा। मै आजाद था आजाद हूँ और हमेशा आजाद ही रहूँगा।

  • Latest
  • Popular
  • Video

हर दुआओं में मांगता जिसे मै, वो कोई नहीं मेरी माँ है। हर दुःखों में दुखी होती जो, वो कोई नहीं मेरी माँ है। भूखी रह के खुद मुझे जो खिलाती, वो कोई नहीं मेरी माँ है। आंसू देख मेरी दुनिया से लड़ जाती, वो कोई नहीं मेरी माँ है। खुश देख मुझे खुशी हो जाती, वो कोई नहीं मेरी माँ है। मेरे हंसने मे साथ मुस्कराती। वो कोई नहीं मेरी माँ है । ©Nokesh Madhukar Aajad

#कविता #आजाद  हर दुआओं में मांगता जिसे मै, 
वो कोई नहीं मेरी माँ है।
हर दुःखों में दुखी होती जो,
वो कोई नहीं मेरी माँ है।
भूखी रह के खुद मुझे जो खिलाती, 
वो कोई नहीं मेरी माँ है।
आंसू देख मेरी दुनिया से लड़ जाती, 
वो कोई नहीं मेरी माँ है। 
खुश देख मुझे खुशी हो जाती, 
वो कोई नहीं मेरी माँ है।
मेरे हंसने मे साथ मुस्कराती।
वो कोई नहीं मेरी माँ है ।

©Nokesh Madhukar Aajad

#आजाद #

13 Love

कमबख्त मेरे इश्क की, नाजायज़ फायदा उठा रही थी। साथ जहर पीने का वायदा,बखूबी निभा रहीं थीं। क्या इश्क भी कितनी कमजोर होती है,बताओं जरा। मुझे लगा खुद चाय पी, मुझे जहर पी ला रही थी। ©Nokesh Madhukar Aajad

#शायरी  कमबख्त मेरे इश्क की, नाजायज़ फायदा उठा रही थी।

साथ जहर पीने का वायदा,बखूबी निभा रहीं थीं। 

क्या इश्क भी कितनी कमजोर होती है,बताओं जरा। 

मुझे लगा खुद चाय पी, मुझे जहर पी ला रही थी।

©Nokesh Madhukar Aajad

आजाद अल्फाज़ @Anupriya पूजा उदेशी peelu sajeev @Guru Dev @/A To Z amazing videos

13 Love

देश की सीमा पर तैनात, कारगिल मै ओज लिखूँ या श्रृंगार लिखूँ। मै भीषण कारगिल प्रहार लिखूँ।। इस मातृभूमि को चरण वंदन कर। कारगिल विजय अखबार लिखूँ।। भारतीय जवान आहुति नमन कर। पाकिस्तानियों के सर गद्दार लिखूँ।। विजय शहीद के नाम वतन कर। हर शब्द देशभक्त पुकार लिखूँ।। उन्नीस सौ निन्यानवे याद चमन कर। मै हिंद दिवाने वीरता के अंबार लिखूँ।। मै देश भक्त आजाद देश चैनोंअमन कर। हिंद के हर सीने पर राष्ट्रभक्ति अंगार लिखूँ।। नोकेश मधुकर आजाद ©Nokesh Madhukar Aajad

#kargilvijaydiwas #कविता  देश की सीमा पर तैनात, कारगिल 

मै ओज लिखूँ या श्रृंगार लिखूँ।
मै भीषण कारगिल प्रहार लिखूँ।।

इस मातृभूमि को चरण वंदन कर।
कारगिल विजय अखबार लिखूँ।।

भारतीय जवान आहुति नमन कर।
पाकिस्तानियों के सर गद्दार लिखूँ।।

विजय शहीद के नाम वतन कर।
हर शब्द देशभक्त पुकार लिखूँ।।

उन्नीस सौ निन्यानवे याद चमन कर।
मै हिंद दिवाने वीरता के अंबार लिखूँ।।

मै देश भक्त आजाद देश चैनोंअमन कर।
हिंद के हर सीने पर राष्ट्रभक्ति अंगार लिखूँ।।

नोकेश मधुकर आजाद

©Nokesh Madhukar Aajad

अब तो हमारे भारत में अग्निपथ योजना का मान होना चाहिए। उससे पहले नेताओं की कुर्सी, छै माह या एक साल होना चाहिए। तब तो तेरी राष्ट्रभक्ति देश में, राष्ट्रवादी जैसे झलकेगी मोदी जी। जनता की अपील नेताओं के पेंशन भत्ते पर भी सवाल होना चाहिए। अग्निवीर तो हैं ही सैनिक, नेताओं अच्छी परख ध्यान होना चाहिए। जो राष्ट्रीयता न समझे ऐसे नेताओं की कुर्सी अब बहाल होना चाहिए। अब तो सारे नेताओं के सुरक्षाकर्मियों को हटाने की बात होना चाहिए। संसद में बैठने वाले हर एक मंत्री के बेटे सरहद पर तैनात होना चाहिए। कवि नोकेश मधुकर 'आजाद' ©Nokesh Madhukar Aajad

#विचार  अब तो हमारे भारत  में अग्निपथ योजना का मान होना चाहिए।
उससे पहले नेताओं की कुर्सी, छै माह या एक साल होना चाहिए।
तब तो तेरी राष्ट्रभक्ति देश में, राष्ट्रवादी जैसे झलकेगी मोदी जी। 
 जनता की अपील नेताओं के पेंशन भत्ते पर भी सवाल होना चाहिए। 

अग्निवीर तो हैं ही सैनिक, नेताओं अच्छी परख  ध्यान होना चाहिए। 
जो राष्ट्रीयता न समझे ऐसे नेताओं की कुर्सी अब बहाल होना चाहिए। 
अब तो सारे नेताओं के सुरक्षाकर्मियों को हटाने की बात होना चाहिए। 
 संसद में बैठने वाले हर एक मंत्री के बेटे सरहद पर तैनात होना चाहिए। 


कवि नोकेश मधुकर 'आजाद'

©Nokesh Madhukar Aajad

एक साथ मिलकर बोलो मेरा भारत महान। जनता, सैनिक कोई नहीं नेता है जिसकी पहचान। अग्निपथ योजना के खिलाफ आवाज

12 Love

मोहब्बत इंसानों को दर्द से होनी चाहिए। क्योंकि मोहब्बत में अक्सर जुदाई ही होती । आजाद के अल्फाज़ ©Nokesh Madhukar Aajad

#विचार #Roses  मोहब्बत इंसानों को दर्द से होनी चाहिए।
क्योंकि मोहब्बत में अक्सर जुदाई ही होती ।

आजाद के अल्फाज़

©Nokesh Madhukar Aajad

#Roses

15 Love

अकबर के मुगल सम्राज्य पर, जीत का पर्चम लहराया था । घास की सूखी रोटी खा, जिसने दृढता दिखलाया था । वो वीरता के प्रचंण्ड भुजा, अदम्य साहस निर्णायक अटल। लिख गये इतिहास के शीर्ष , महाराणा प्रताप विश्व पटल। महान सपूत हल्दीघाण्टी के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं नोकेश मधुकर आजाद ©Nokesh Madhukar Aajad

#पौराणिककथा #maharanapratap  अकबर के मुगल सम्राज्य पर, जीत का पर्चम लहराया था ।

घास की सूखी रोटी खा, जिसने दृढता दिखलाया था ।

वो वीरता के प्रचंण्ड भुजा, अदम्य साहस निर्णायक अटल।

लिख गये इतिहास के शीर्ष , महाराणा प्रताप विश्व पटल।


महान सपूत हल्दीघाण्टी के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

नोकेश मधुकर आजाद

©Nokesh Madhukar Aajad
Trending Topic