Aaradhana Agarwal

Aaradhana Agarwal

I am a teacher, an author, a podcaster and a blogger. My YouTube channel https://youtu.be/M1B34AN3gm0 Fb page: https://www.facebook.com/aaradhanaagar/ LinkedIn https://www.linkedin.com/in/aaradhana-agarwal-b577711a6 My podcast link is https://anchor.fm/aradhana-agarwal1/episodes/1-Sahana-Hai-Dard-Srijan-Ka----2-Tum-Aa-Jao-Pas-Mere-ev8p5n

  • Latest
  • Popular
  • Video

एक मोड़ आया था और... एक मोड़ आया था और हम मुड़ गये, भूलकर सुहाना अतीत, आगे निकल गए। मंजिल एक थी, पर वहाँ पहुँचे अजनबी बन, साथ थे जो हर पल, अब दिखाते हैं बेगानापन। कई अनजाने, जीवन के सूनेपन में साथी बने, कितनी नयी कहानियां बनी, हमारी दूरियों में। आज एक और मोड़ आया है, चलो मिलकर चलें, रिश्ते निभाते हुए अगली मंजिल पर साथ पहुंचे। आराधना अग्रवाल ©Aaradhana Agarwal

#कविता #thepoeticmeee  एक मोड़ आया था और... 
एक मोड़ आया था और हम मुड़ गये, 
भूलकर सुहाना अतीत, आगे निकल गए।
मंजिल  एक थी, पर वहाँ पहुँचे अजनबी बन, 
साथ थे जो हर पल, अब दिखाते हैं बेगानापन। 
कई अनजाने, जीवन के सूनेपन में साथी बने, 
कितनी नयी कहानियां बनी, हमारी दूरियों में। 
 आज एक और मोड़ आया है, चलो मिलकर चलें, 
रिश्ते निभाते हुए अगली मंजिल पर साथ पहुंचे। 
आराधना अग्रवाल

©Aaradhana Agarwal

एक मोड़ आया था और.. #thepoeticmeee

1 Love

दीवारें कहती हैं कि मकसद नहीं उनका बढ़ते कदम रोकना, इरादा नहीं उनका किसी को कैद रखना। हर दीवार गिरती है हमारे हौसलों के दम पर, बनता है सूराख खुद की क़ाबिलियत अनुसार। ऊँचा उड़ना है तो अदृश्य दीवारें तोड़नी होगी, आजाद होकर ही हर एक मंजिल मिलेगी। आराधना अग्रवाल ©Aaradhana Agarwal

#कविता #thepoeticmeee  दीवारें कहती हैं कि 
मकसद नहीं उनका बढ़ते कदम रोकना, 
इरादा नहीं उनका किसी को कैद रखना। 
हर दीवार गिरती है हमारे हौसलों के दम पर, 
बनता है सूराख खुद की क़ाबिलियत अनुसार। 
ऊँचा उड़ना है तो अदृश्य दीवारें तोड़नी होगी, 
आजाद होकर ही हर एक मंजिल मिलेगी। 
आराधना अग्रवाल

©Aaradhana Agarwal

दीवारें कहती हैं कि... #thepoeticmeee

1 Love

उस अनजान रास्ते पर अकेले ही चल पड़ी, निःसंकोच, निडर हो कदम आगे बढ़ाती गयी। पीछे जो झूट गए, पुकारा मुझे, रोकने की चाह रही, रुकी नहीं मैं उनके लिए, यह मेरी मजबूरी तो नहीं, गति उन्हें बढ़ाने कह, मैं अपनी मंजिल पर बढ़ती रही। कुछ साथ छुटे, कुछ नए जुड़े, मेरा सफ़र चलता रहा, याद आये सभी, पर मोह में निर्णय कभी न बदला आराधना अग्रवाल ©Aaradhana Agarwal

#कविता #thepoeticmeee #Journey  उस अनजान रास्ते पर अकेले ही चल पड़ी, 
निःसंकोच, निडर हो कदम आगे बढ़ाती गयी।
पीछे जो झूट गए, पुकारा मुझे, रोकने की चाह रही, 
रुकी नहीं मैं उनके लिए, यह मेरी मजबूरी तो नहीं, 
गति उन्हें बढ़ाने कह, मैं अपनी मंजिल पर बढ़ती रही। 
कुछ साथ छुटे, कुछ नए जुड़े, मेरा सफ़र चलता रहा, 
 याद आये सभी, पर मोह में निर्णय कभी न बदला 
आराधना अग्रवाल

©Aaradhana Agarwal

यारों के साथ वो पल जो सपने सजाते हुए बीते वही बने मेरे जीवन के बुनियादी पल अनोखे ! कैसे, कहाँ, क्यों जाना है, तय किया उन्हीं पल! कामयाबी के रास्तों की अनदेखी अड़चने जाना, हर अनजानी दुविधाओं का पहले से अंदेशा किया, समाधान भी ढूंढ़ किया तैयार खुद को, आगे बढ़ा। आज जब सभी सफल हैं अपने कार्य क्षेत्र में, मिलते हैं तो करते हैं जिक्र सपनों का जो सच बने। खुशी है हमें, बुनियाद हमारी हमनें मजबूत बनाई थी, तरक्की के रास्तों से जान पहचान पहले कर लील थी। आराधना अग्रवाल ©Aaradhana Agarwal

#कविता #thepoeticmeee #Hill  यारों के साथ वो पल जो सपने सजाते हुए बीते 
वही बने मेरे जीवन के  बुनियादी पल अनोखे ! 
कैसे, कहाँ, क्यों जाना है, तय किया उन्हीं पल! 
कामयाबी के रास्तों की अनदेखी अड़चने जाना, 
हर अनजानी दुविधाओं का पहले से अंदेशा किया, 
समाधान भी ढूंढ़ किया तैयार खुद को, आगे बढ़ा।
आज जब सभी सफल हैं अपने  कार्य क्षेत्र में, 
 मिलते हैं तो करते हैं जिक्र सपनों का जो सच बने। 
खुशी है हमें, बुनियाद हमारी हमनें मजबूत बनाई थी, 
तरक्की के रास्तों से जान पहचान पहले कर लील थी। 
आराधना अग्रवाल

©Aaradhana Agarwal

उसकी आँखों में पढ़ा था मैंने, जिंदगी जीने की उसमें कितनी चाह है। हर एक कामयाबी उसके कदम चूमें, यही इकलौती उम्मीद उसके दिल में है। कठिन रास्तों पर चल पड़ेगी वह निडर हो, सबका अटूट भरोसा ग़र उसके साथ है। हाँ, उसकी आंखों में पढ़ा था मैंने। आराधना अग्रवाल ©Aaradhana Agarwal

#कविता #thepoeticmeee #Journey  उसकी आँखों में पढ़ा था मैंने, 
जिंदगी जीने की उसमें कितनी चाह है। 
हर एक कामयाबी उसके कदम चूमें, 
यही इकलौती उम्मीद उसके दिल में है।
कठिन रास्तों पर चल पड़ेगी वह निडर हो, 
सबका अटूट भरोसा ग़र उसके साथ  है।
हाँ, उसकी आंखों में पढ़ा था मैंने। 
आराधना अग्रवाल

©Aaradhana Agarwal
#GaneshChaturthi #thepoeticmeee #समाज  वरद चतुर्थी कथा
Trending Topic