ارباز ادیب Arbaz ADEEB

ارباز ادیب Arbaz ADEEB Lives in Nanded, Maharashtra, India

Banker By Profession , Writer By Passion .

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #arbaz_adeeb #Memories #Shayar #urdu
#शायरी

Baatil

87 View

#शायरी

Dil Mohabbat Se Bhara Hai - Arbaz ADEEB

414 View

the shayari Show

the shayari Show

Monday, 28 February | 08:00 pm

15 Bookings

Expired

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! - MD Arbaz ADEEB मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! अख़लाक़ के मुआशरे में काफ़ी नीचे हूँ , पहली नसीहत मुझे समझ नही आती , जिस तरह पहली मोहबत समझ न आई थी । मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! मैं अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता , नहीं छूटती मुझसे मेरी आदतें और नहीं छूटती रदीफ़ - ओ - काफ़िये की ये गंदी लत । मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! मुझे अदाकरी भी अच्छी नहीं आती , मैं ज़्यादा देर नहीं कर सकता शराफत का ढोंग । मेरी कलम कड़वे हक़ीक़त की आदि है , मुझसे नहीं लिखा जाता मीठा झूठ भी । मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ , मैं अच्छा अदाकार भी नहीं , लिख देता हूँ बुरी और नंगी बातें भी , मैं अच्छा कलमकार भी नहीं । मैं काग़ज़ पर उतारता हूँ उसका हस्ता हुआ चेहरा , मैं नहीं उतार पाता उस हसी के पीछे का दर्द , मैं अच्छा मुसव्विर भी नहीं । मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ । मुझपर हावी है मेरी आदतें , मेरी हरकतें ! हावी है मुझपर शराब के कुछ घूँट और सिगरेट दो कश ! मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! इन सब ख़ामियों के बाद मैं सोंचता हूँ , मैं इस ज़माने के लिए हूँ ही नहीं । शायद ग़लत जगह आ गया हूँ , शायद शदीद ग़लत जगह । MD Arbaz ADEEB

#shadesoflife  मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ! - MD Arbaz ADEEB

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
अख़लाक़ के मुआशरे में काफ़ी नीचे हूँ ,
पहली नसीहत मुझे समझ नही आती ,
जिस तरह पहली मोहबत समझ न आई थी ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
मैं अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता ,
नहीं छूटती मुझसे मेरी आदतें और
नहीं छूटती रदीफ़ - ओ - काफ़िये की ये गंदी लत ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
मुझे अदाकरी भी अच्छी नहीं आती ,
मैं ज़्यादा देर नहीं कर सकता शराफत का ढोंग ।
मेरी कलम कड़वे हक़ीक़त की आदि है ,
मुझसे नहीं लिखा जाता मीठा झूठ भी ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ,
मैं अच्छा अदाकार भी नहीं ,
लिख देता हूँ बुरी और नंगी बातें भी ,
मैं अच्छा कलमकार भी नहीं ।
मैं काग़ज़ पर उतारता हूँ उसका
हस्ता हुआ चेहरा , मैं नहीं उतार पाता
उस हसी के पीछे का दर्द , मैं अच्छा
मुसव्विर भी नहीं ।

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ ।
मुझपर हावी है मेरी आदतें , मेरी हरकतें !
हावी है मुझपर शराब के कुछ घूँट और
सिगरेट दो कश ! 

मैं ज़माने से काफ़ी पीछे हूँ !
इन सब ख़ामियों के बाद मैं सोंचता हूँ ,
मैं इस ज़माने के लिए हूँ ही नहीं ।
शायद ग़लत जगह आ गया हूँ ,
शायद शदीद ग़लत जगह ।

MD Arbaz ADEEB

किस के हिस्से की मोहब्बत किस पे ख़र्च हो गई ? ना ! किस के हिस्से की हवस किस पे ख़र्च हो गई ..... किस के सीने पे किस के हाथ है , किस के होंटो पे किस की बात है । किस के बाहों में कौन है ....... किस के लबों पे किस के लब है ? वजूद ए जज़्बात कुछ भी नहीं शायद हवस ही सब है । वो रात जिसकी तड़प है , वो रात जिसकी तलब है । वो गुज़र भी गई , अब भी उस रात का अंधेरा दूर तलक है । कभी सोँच में कमीनापन , कभी निगाहों में बरहनापन । सारी हदें पार होगई और फ़िर जाना शरीफ़ का आवारापन । कोई बदन उदास हो जैसे , पीने के बाद भी बची कोई प्यास हो जैसे । ज़हीन हो के भी कोई शख़्स बदहवास हो जैसे । MD Arbaz ADEEB

 किस के हिस्से की मोहब्बत किस पे ख़र्च हो गई ?
ना ! किस के हिस्से की हवस किस पे ख़र्च हो गई .....

किस के सीने पे किस के हाथ है ,
किस के होंटो पे किस की बात है ।

किस के बाहों में कौन है  ....... 
किस के लबों पे किस के लब है ?
वजूद ए जज़्बात कुछ भी नहीं
शायद हवस ही सब है ।

वो रात जिसकी तड़प है ,
वो रात जिसकी तलब है ।
वो गुज़र भी गई , अब भी उस
रात का अंधेरा दूर तलक है ।

कभी सोँच में कमीनापन ,
कभी निगाहों में बरहनापन ।
सारी हदें पार होगई और 
फ़िर जाना शरीफ़ का आवारापन ।

कोई बदन उदास हो जैसे ,
पीने के बाद भी बची कोई
प्यास हो जैसे ।
ज़हीन हो के भी कोई शख़्स
बदहवास हो जैसे ।

MD Arbaz ADEEB

किस के हिस्से की मोहब्बत किस पे ख़र्च हो गई ? ना ! किस के हिस्से की हवस किस पे ख़र्च हो गई ..... किस के सीने पे किस के हाथ है , किस के होंटो पे किस की बात है । किस के बाहों में कौन है ....... किस के लबों पे किस के लब है ? वजूद ए जज़्बात कुछ भी नहीं शायद हवस ही सब है । वो रात जिसकी तड़प है , वो रात जिसकी तलब है । वो गुज़र भी गई , अब भी उस रात का अंधेरा दूर तलक है । कभी सोँच में कमीनापन , कभी निगाहों में बरहनापन । सारी हदें पार होगई और फ़िर जाना शरीफ़ का आवारापन । कोई बदन उदास हो जैसे , पीने के बाद भी बची कोई प्यास हो जैसे । ज़हीन हो के भी कोई शख़्स बदहवास हो जैसे । MD Arbaz ADEEB

11 Love

Trending Topic