Mamta Raj

Mamta Raj Lives in Ajmer, Rajasthan, India

कुछ भीगे अल्फाज .....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

चल रही हूँ, मचल रही हूँ हाथो में उसके हाथ लिए .. हवा के जैसे उड़ रही हूँ फूलो के रंगों में तितली बनके खुद मैं ही घुल रही हूँ..... दरिया सी उसकी आँखों में एक ख़्वाब बनकर उतर रही हूँ ©Mamta Raj

#OneSeason  चल रही हूँ, मचल रही हूँ
हाथो में उसके हाथ लिए ..
हवा के जैसे उड़ रही हूँ
फूलो के रंगों में तितली बनके
खुद मैं  ही घुल रही हूँ.....
दरिया सी उसकी आँखों में
एक ख़्वाब बनकर उतर रही हूँ

©Mamta Raj

#Nojoto #OneSeason

11 Love

वक़्त नहीं गुजरता आजकल मैं गुजर रही हु आहिस्ता आहिस्ता ठहरी हुई हूं सदियो से कही वो गुज़रता हैं मुझमें हर रोज ख़्वाबो संग चलती हूं रातो में कुछ ख़्वाब टूटते हैं मुझमे हर रोज बेअलफ़ाज़ सी हूँ आजकल कुछ कहानियां गुज़रती हैं मुझमे हर रोज.. @mamta raj.

#हर  वक़्त नहीं गुजरता आजकल
मैं गुजर रही हु आहिस्ता आहिस्ता 
ठहरी हुई हूं सदियो से कही
वो गुज़रता हैं मुझमें हर रोज 
ख़्वाबो संग चलती हूं रातो में 
कुछ ख़्वाब टूटते हैं मुझमे हर रोज 
बेअलफ़ाज़ सी हूँ आजकल
कुछ कहानियां गुज़रती हैं मुझमे हर रोज..


@mamta raj.

#हर रोज... #nojoto

9 Love

बूढ़ी आँखों ने पाले थे कुछ ख़्वाब एक रोज पंख लगे ख़्वाबो के छोड़ गए आँखों का आसियाना एक रोज...... आँखे तकती हैं राहो को पैर भी अब लड़खड़ाते हैं हर रोज वो ख़्वाब आसमान में उड़ते रहे वो बूढी आँखे जमीन से उने तकती रही की शायद लौटेंगे वो ख़्वाब एक रोज..... @mamta.raj

#बूढी  बूढ़ी आँखों ने 
पाले थे कुछ ख़्वाब एक रोज
पंख लगे ख़्वाबो के
छोड़ गए  आँखों का आसियाना
 एक रोज......
    आँखे तकती हैं राहो को 
पैर भी अब लड़खड़ाते हैं हर रोज
वो ख़्वाब आसमान में उड़ते रहे 
वो बूढी आँखे जमीन से उने तकती रही
की शायद लौटेंगे वो ख़्वाब एक रोज.....

@mamta.raj

##बूढी आँखे तलाशती हैं हर पल की जिनको ख़्वाबो की तरह पाला वो बच्चे ही एक दिन बूढ़े माँ बाप को छोड़कर उने बेसहारा कर् के चले जाते हैं और आँखों में बचता हैं तो सिर्फ इंतज़ार.....😐

13 Love

वो पथराई आँखों से देखती रही एक के बाद दूसरा ,दूसरे के बाद तीसरा ,और ये सिलसिला चलता रहा वो मौन हो चुकी थी वाणी के पास वो शब्द नहीं थे जो इस हैवानियत को बयां करे, पर सांसे तो अब भी चल रही थी वो देख रही थी इंसा के भेष में जानवरों को, उसके शरीर पर जो थोड़े बहुत वस्त्र बचे थे उसे भी फाड़ दिया उसने क्योँ की इंसानियत पहले ही नग्न हो चुकी थी....कहते हैं आत्मा ही खुदा का दूसरा रूप होती हैं, उसकी आत्मा मर् चुकी थी और खुदा भी......... @mamta raj...

#Stoprape  वो पथराई आँखों से देखती रही  एक के बाद दूसरा ,दूसरे के बाद तीसरा ,और ये सिलसिला चलता रहा वो मौन हो चुकी थी वाणी के पास वो शब्द नहीं थे जो इस हैवानियत को बयां करे, पर सांसे तो अब भी चल रही थी वो देख रही थी इंसा के भेष में जानवरों को, उसके शरीर पर जो थोड़े बहुत वस्त्र बचे थे उसे भी फाड़ दिया उसने क्योँ की इंसानियत पहले ही नग्न हो चुकी थी....कहते हैं आत्मा ही खुदा का दूसरा रूप होती हैं, उसकी आत्मा मर् चुकी थी और खुदा भी.........
@mamta raj...

#Stoprape 😐😐

17 Love

तुफानो से टकराता हर रोज हैं वो कंधो पे ख्वाहिशो का बोझ लिए चलता जाता हैं वो जागता हैं तभी हम सो पाते हैं खाता गोली फिर भी मुस्कुराता हैं वो तिरंगे के लिए मौत से लड़ जाता हैं। सरहदों पे खेलता खुन की होली हैं तब मानते हम दिवाली हैं सीना ताने खड़ा हैं वो मनमौजी हैं इश्क़ का सच्चा रंग लिए वो मेरे देश का फौजी हैं @mamta.raj

#फौजी  तुफानो से टकराता हर रोज हैं वो
कंधो पे ख्वाहिशो का बोझ लिए चलता जाता हैं 
वो जागता हैं  तभी हम सो पाते हैं 
             खाता गोली फिर भी मुस्कुराता हैं वो                                    
    तिरंगे के लिए मौत से लड़ जाता हैं।                       सरहदों पे खेलता खुन की होली हैं तब मानते हम दिवाली हैं 
सीना ताने खड़ा हैं वो मनमौजी हैं
इश्क़ का सच्चा रंग लिए वो मेरे देश का फौजी हैं 

@mamta.raj

#फौजी....

16 Love

जैसे दुनिया से पेड़ पौधों का विलुप्त हो जाना जैसे ज़िंदगी से रंगों का खो जाना जैसे जिस्म में रूह का मर् जाना जैसे आँखों से ख़्वाबो का बिछड़ जाना जैसे फूलों से खुशबु का निकल जाना जैसे आईने का बिखर जाना जैसे एक लेखक के अंदर कविता का मर् जाना वैसा ही हैं मेरे जीवन से "पापा" आपका चले जाना @mamta.raj..

#कविता #जैसे #HappyFather  जैसे दुनिया से पेड़ पौधों का विलुप्त हो जाना 
जैसे ज़िंदगी से रंगों का खो जाना 
जैसे जिस्म में  रूह का मर् जाना 
जैसे आँखों से ख़्वाबो का बिछड़ जाना 
जैसे फूलों से खुशबु का निकल जाना 
           जैसे आईने का बिखर जाना                                                          जैसे एक लेखक के अंदर कविता का मर् जाना 
वैसा ही हैं मेरे जीवन से "पापा" आपका चले जाना 

@mamta.raj..

#HappyFather'sDay..... #जैसे लेखक के अंदर से कविता का मर् जाना वैसा ही पापा आपका चले जाना.....

20 Love

Trending Topic