Environment Day quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

#WorldEnvironmentDay लता विटप और कंदमूल फल फूल सभी का है कहना , मत कमतर आंको हमको हम हर प्राणी का है गहना । 🌳🌳🌍🌍🌳🌳 ©Ankit yaduvanshi

#WorldEnvironmentDay #Quotes  #WorldEnvironmentDay लता  विटप  और  कंदमूल  फल  फूल  सभी  का  है  कहना ,
मत  कमतर  आंको  हमको  हम  हर  प्राणी  का  है  गहना ।
🌳🌳🌍🌍🌳🌳

©Ankit yaduvanshi

#WorldEnvironmentDay पौध रोपती गुडिय़ा जब ये । मोनू पानी देता है , बच्चों के संग खेल खेल का खेल अजब यह होता है ,, वृक्ष हमारे जीवन साथी शिक्षक ये बतलाते हैं , स्वच्छ वायु और जडी बूटियां सब इनमें हम पाते हैं ,, तेज धूप में राही देखो बैठ यही सुस्ताते हैं , दुर्वा घास भी लगती प्यारी जब पथ में पाँव जल जाते हैं ,, वृक्षो को हम मित्र बनाए बडे़ बुजुर्ग भी बतलाते है , थक कर हारे जब जीवन में यह अपनी छाँव सुलाते हैं ,, सूखी टहनी से इर्धन भी हम सब इनसे पाते है , डाल से टूटे पत्तो से हम देखो कम्पोस्ट बनाते है ,, पौध रोपती गुडिय़ा जब ये मोनू पानी देता है ,, ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

#WorldEnvironmentDay #कविता  #WorldEnvironmentDay पौध रोपती गुडिय़ा जब ये ।
मोनू पानी देता है ,
बच्चों के संग खेल खेल का
खेल अजब यह होता है ,,

वृक्ष हमारे जीवन साथी 
शिक्षक ये बतलाते हैं ,
स्वच्छ वायु और जडी बूटियां
सब इनमें हम पाते हैं ,,

तेज धूप में राही देखो
बैठ यही सुस्ताते हैं ,
दुर्वा घास भी लगती प्यारी 
जब पथ में पाँव जल जाते हैं ,,

वृक्षो को हम मित्र बनाए 
बडे़ बुजुर्ग भी बतलाते है ,
थक कर हारे जब जीवन में 
यह अपनी छाँव सुलाते हैं ,,

सूखी टहनी से इर्धन भी
हम सब इनसे पाते है ,
डाल से टूटे पत्तो से हम
देखो कम्पोस्ट बनाते है ,,

पौध रोपती गुडिय़ा जब ये
मोनू पानी देता है ,,

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

पौध रोपती गुडिय़ा जब ये । मोनू पानी देता है , बच्चों के संग खेल खेल का खेल अजब यह होता है ,, वृक्ष हमारे जीवन साथी शिक्षक ये बतलाते हैं , स्वच्छ वायु और जडी बूटियां

8 Love

#WorldEnvironmentDay जो धरा कभी माँ कहलायी, सन्तानों ने उसकी हालत बिगड़ायी!! खोल के अपने कान के द्वार को सुन लो इसकी दर्द से बिलखते चित्कार को, जल रहे है वन देखो, बहते धुएं पवन देखो!! कभी स्वच्छ निर्मल ये नदियाँ, अब बह रही जैसे गंदे नालियाँ!! अब मिट्टी मे ना जान रहा, कारण रासायन रहा!! हमने अपनी आबादी में धरती को वीरान किया!! इसे उजाड़ कर हम स्वार्थी, ऊँचा झूठा स्वाभिमान किया!! खोयी हुई है चेतना, वक्त रहते है जागना, तुम भी अगर दूसरों पे छोड़ दो, मुश्किल हो जाएगा रोकना!! ले रही बिक्राल रुप, ये काल का पैगाम है!! हो किस नशे में चूर तुम सर के ऊपर क्यों जाम है!! अश्क बहती है अब शोक के सलफ्यूरिक अम्ल से भर के, आपनी खोयी बजूद ये मांगती आँचल भर दो स्वच्छ हरियाली डाल के!! रहे स्वच्छ ये नदियाँ प्यारी हरियाली भरी धरा हमारी, अब शपथ सब एक ठान लो, धात्री प्रकृति को सम्मान दो!! ~ चिरंजीत 'बेपरवाह' ©ᴄʜɪʀᴀɴᴊɪᴛ❌

#WorldEnvironmentDay  #WorldEnvironmentDay 

जो धरा कभी माँ कहलायी,
सन्तानों ने उसकी हालत बिगड़ायी!!
खोल के अपने कान के द्वार को
सुन लो इसकी दर्द से बिलखते चित्कार को,
जल रहे है वन देखो,
बहते धुएं पवन देखो!!
कभी स्वच्छ निर्मल ये नदियाँ,
अब बह रही जैसे गंदे नालियाँ!!
अब मिट्टी मे ना जान रहा,
कारण रासायन रहा!!
हमने अपनी आबादी में
धरती को वीरान किया!!
इसे उजाड़ कर हम स्वार्थी,
ऊँचा झूठा स्वाभिमान किया!!
खोयी हुई है चेतना,
वक्त रहते है जागना,
तुम भी अगर दूसरों पे छोड़ दो,
मुश्किल हो जाएगा रोकना!!
ले रही बिक्राल रुप,
ये काल का पैगाम है!!
हो किस नशे में चूर तुम
सर के ऊपर क्यों जाम है!!
अश्क बहती है अब शोक के
सलफ्यूरिक अम्ल से भर के,
आपनी खोयी बजूद ये मांगती
आँचल भर दो स्वच्छ हरियाली डाल के!!
रहे स्वच्छ ये नदियाँ प्यारी
हरियाली भरी धरा हमारी,
अब शपथ सब एक ठान लो,
धात्री प्रकृति को सम्मान दो!!
                   ~ चिरंजीत 'बेपरवाह'

©ᴄʜɪʀᴀɴᴊɪᴛ❌

#WorldEnvironmentDay झील नदियां कानन पहाड़ सब पृथ्वी के गहने, खुशीयां बिखेरती हरियाली का परिधान पहने। वसुंधरा की हरियाली पर चल रही कुल्हाड़ी है, प्रकृति के शत्रुओं ने वन से हरियाली उजाड़ी है। वन्य जीवों के दुश्मन माफिया और शिकारी है, जंगल भी पेड़ पौधों और प्राणियों से खाली है। पर्यावरण के रखवालों ने ही जंगल को बेचा है, माफिया ने नदी पहाड़ से कंकड़ पत्थर लूटा है। मिटने ना देंगे हम पृथ्वी से वनो और पहाड़ को, सब मिल बचालें धरती के हरित अभिमान को। JP lodhi 05/06/2020

#WorldEnvironmentDay #nojotohindi #NojotoFilms #nojotonews  #WorldEnvironmentDay झील नदियां कानन पहाड़ सब पृथ्वी के गहने,
 खुशीयां बिखेरती हरियाली का परिधान पहने। 
वसुंधरा की हरियाली पर चल रही कुल्हाड़ी है,
 प्रकृति के शत्रुओं ने वन से हरियाली उजाड़ी है।
वन्य जीवों के दुश्मन माफिया और शिकारी है,
जंगल भी पेड़ पौधों और प्राणियों से खाली है।
 पर्यावरण के रखवालों ने ही जंगल को बेचा है, 
माफिया ने नदी पहाड़ से कंकड़ पत्थर लूटा है।
मिटने ना देंगे हम पृथ्वी से वनो और पहाड़ को,
सब मिल बचालें धरती के हरित अभिमान को।
JP lodhi
05/06/2020

#WorldEnvironmentDay बच्चों आओ खूब सारा पेड़ लगाओ खुद भी जिओ दुसरो को जीना सिखाओ भर भर के पेड़ लगाओ दुनिया को हरा भरा कर जाओ

#WorldEnvironmentDay  #WorldEnvironmentDay बच्चों आओ 
खूब सारा 
पेड़ लगाओ 
खुद भी जिओ 
दुसरो  को जीना 
सिखाओ 
भर भर के 
पेड़ लगाओ 
दुनिया को 
हरा भरा 
कर जाओ

#WorldEnvironmentDay The theme for World Environment Day 2020 is, 'Time for Nature,' with a focus on its role in providing the essential infrastructure that supports life on Earth and human development.

#WorldEnvironmentDay  #WorldEnvironmentDay The theme for World Environment Day 2020 is, 'Time for Nature,' with a focus on its role in providing the essential infrastructure that supports life on Earth and human development.
Trending Topic