जीवन भर की कमाई को,
कितनी आसानी से लूटा दिए!
फिर मेरे दर पे आकर,
भिखारी सा हाथ फैला दिए!
इंसान हो कर इंसान का,
कभी काम नहीं आते हो!
दुनिया को दिखाने के लिए,
भंडारा और भोग चढ़ाते हो!
मै बहरा नहीं हूं जो,
घंटा और माइक लगाते हो!
अपनी अंधभक्ति में,
अपनों को दर्द पहुंचाते हो!
एक तरफ कहते हो,
कड़ कड़ में भगवान है,
फिर उसी भगवान पे,
लाठियां बरसाते हो!
बंद करो अंधभक्ति का व्यपार,
सबको अपना समझो दो सबको प्यार,
मै भगवान हूं मै सब जानता हूं,
तुम्हारे रग रग को पहचानता हूं!!
©Raj Mani Chaurasia
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here