Anoop Jadon

Anoop Jadon

  • Latest
  • Popular
  • Video

जाने वाले को जाने दो दिल को गम से भर जाने दो किस किस के दुखड़े बाटेंगे हमको अपने घर जाने दो ज्यादा जी कर क्या करना है अब तो मुझको मर जाने दो। . ©Anoop Jadon

#Moon  जाने वाले 
को जाने दो
दिल को गम से
भर जाने दो

किस किस के 
दुखड़े बाटेंगे
हमको अपने 
घर जाने दो

ज्यादा जी कर
क्या करना है
अब तो मुझको
मर जाने दो।







.

©Anoop Jadon

#Moon

9 Love

लहजे बड़े सुरीले हैं दिल हैं कि पथरीले हैं दिखने में भोले भाले लोग बड़े जहरीले हैं फितरत वही पुरानी है चेहरों में तब्दीलें हैं कांटों से शिकवा कैसा जिस्म गुलों ने छीलें हैं दामन सूख गया आंखों के कोर अभी भी गीले हैं बेरंग निगाहों के भीतर ख्वाब सभी रंगीले हैं डूब रहे हैं हम जिसमे दो आंखों की झीलें हैं उसकी एक मुस्कान के आगे झूठी सभी दलीलें हैं @अनूप जादौन . ©Anoop Jadon

#Dark  लहजे बड़े सुरीले हैं
दिल हैं कि पथरीले हैं

दिखने में भोले भाले
लोग बड़े जहरीले हैं

फितरत वही पुरानी है
चेहरों में तब्दीलें हैं

कांटों से शिकवा कैसा
जिस्म गुलों ने छीलें हैं

दामन सूख गया आंखों के 
कोर अभी भी गीले हैं

बेरंग निगाहों के भीतर
ख्वाब सभी रंगीले हैं

डूब रहे हैं हम जिसमे
दो आंखों की झीलें हैं

उसकी एक मुस्कान के आगे
झूठी सभी दलीलें हैं


@अनूप जादौन




.

©Anoop Jadon

#Dark

10 Love

ग़म के दरिया में गुलों को यूं डुबाया हमने हाल दिल का क्यूँ बहारों को सुनाया हमने बात जो दिल की लिखी, रात भर रोता ही रहा सुबह जो आँख खुली, कागज़ भी तर पाया हमने उनको क्या खबर थी मेरे आशियाने की ख़ता अपनी थी, पता क़ातिल को बताया हमने उनकी मर्जी है चाहे जितने भी अब टुकड़ें कर लें हाथ में दिल दिया, ख़ंजर भी थमाया हमने यूँ होटों से लगा के ना पिला जहर मुझे इल्तिज़ा मय ने की, जब जाम उठाया हमने बेहिस-ओ-हरकत है वो, क्या मुझे संभालेगा एक मयकश को है क्यूँ दोस्त बनाया हमने।। ©Anoop Jadon

#शायरी #feelings  ग़म के दरिया में गुलों को यूं डुबाया हमने
हाल दिल का क्यूँ बहारों को सुनाया हमने

बात जो दिल की लिखी, रात भर रोता ही रहा
सुबह जो आँख खुली, कागज़ भी तर पाया हमने

उनको क्या खबर थी मेरे आशियाने की
ख़ता अपनी थी, पता क़ातिल को बताया हमने

उनकी मर्जी है चाहे जितने भी अब टुकड़ें कर लें
हाथ में दिल दिया, ख़ंजर भी थमाया हमने

यूँ होटों से लगा के ना पिला जहर मुझे
इल्तिज़ा मय ने की, जब जाम उठाया हमने

बेहिस-ओ-हरकत है वो, क्या मुझे संभालेगा
एक मयकश को है क्यूँ दोस्त बनाया हमने।।

©Anoop Jadon

#feelings

4 Love

एक गिरते हुए आँसू ने आज थम कर ये मुझसे कहा जा रहा हूँ दुनिया से तेरी बस इतना मुझे बता मैने तो था साथ निभाया हर लम्हा तेरे पास रहा उस खुदगर्ज़ की खातिर तूने क्यूं ये धोखा मुझे दिया उसकी ऐसी बातें सुनकर दिल मेरा भी भर आया रखा हथेली पर उसको बड़े प्यार से समझाया ऐ आब-ए-चश्म! तेरी जगह पर मुझे खून-ए-जिगर बहाना था पर दिल ने मेरी एक ना मानी उसका भी यही फसाना था जिस दिल में था यार बसाया उसके टुकड़े कैसे करता डर था उनकी रुसवाई का मैं यार भला कैसे मरता तू ही तो मेरा अपना है इसलिए तुझे ये दर्द दिया जब ख्वाबों की अर्थी उठी ना मुझसे नज़रों से तुझे गिरा दिया।। ©Anoop Jadon

#कविता #LookingDeep  एक गिरते हुए आँसू ने आज
थम कर ये मुझसे कहा
जा रहा हूँ दुनिया से तेरी
बस इतना मुझे बता

मैने तो था साथ निभाया
हर लम्हा तेरे पास रहा
उस खुदगर्ज़ की खातिर तूने
क्यूं ये धोखा मुझे दिया

उसकी ऐसी बातें सुनकर
दिल मेरा भी भर आया
रखा हथेली पर उसको
बड़े प्यार से समझाया

ऐ आब-ए-चश्म! तेरी जगह पर
मुझे खून-ए-जिगर बहाना था
पर दिल ने मेरी एक ना मानी 
उसका भी यही फसाना था

जिस दिल में था यार बसाया
उसके टुकड़े कैसे करता
डर था उनकी रुसवाई का
मैं यार भला कैसे मरता

तू ही तो मेरा अपना है
इसलिए तुझे ये दर्द दिया
जब ख्वाबों की अर्थी उठी ना मुझसे
नज़रों से तुझे गिरा दिया।।

©Anoop Jadon

तोड़ लिया उसे डाली से पूछी ना कभी गुल की भी रज़ा शाखों से जुदा कर के इनको फूलों को क्यूँ देते हो सज़ा ये दर्द जुदाई का जाने कैसे वो सहता होगा दिल फट जाता होगा उसका जब यूँ तन्हा रहता होगा तोड़ लिया जब जी चाहा उसे बालों में सजाने को जी चाहा फिर फेंक दिया उसे पैर तले दब जाने को फूल जो अपने यौवन की दहलीज़ पे ही मिट जाता है हर दर्द खिज़ा का सहता है फिर भी गुलशन महकता है शाखों पे हो या बालों में फूलों का यही फसाना है इन्हें कांटों में ही जीना है इन्हें काटों में मर जाना है।। ©Anoop Jadon

#कविता #Rose  तोड़ लिया उसे डाली से
पूछी ना कभी गुल की भी रज़ा
शाखों से जुदा कर के इनको
फूलों को क्यूँ देते हो सज़ा

ये दर्द जुदाई का जाने
कैसे वो सहता होगा
दिल फट जाता होगा उसका
जब यूँ तन्हा रहता होगा

तोड़ लिया जब जी चाहा
उसे बालों में सजाने को
जी चाहा फिर फेंक दिया 
उसे पैर तले दब जाने को

फूल जो अपने यौवन की
दहलीज़ पे ही मिट जाता है
हर दर्द खिज़ा का सहता है
फिर भी गुलशन महकता है

शाखों पे हो या बालों में
फूलों का यही फसाना है
इन्हें कांटों में ही जीना है
इन्हें काटों में मर जाना है।।

©Anoop Jadon

#Rose

2 Love

Mantri Ji हैं सबसे आला, मंत्री जी जैसे मधुबाला, मंत्री जी गोरा और काला, मंत्री जी सब जेब में डाला, मंत्री जी जीत के आते, मंत्री जी मौका पाते, मंत्री जी सेंध लगाते, मंत्री जी चारा खाते, मंत्री जी जेल में जाते, मंत्री जी बाहर आते, मंत्री जी फिर कुर्सी पाते, मंत्री जी देश पे ताला! मंत्री जी छिन गया निवाला! मंत्री जी खतरे में बाला! मंत्री जी कितना घोटाला! मंत्री जी हर पीठ में भाला! मंत्री जी ये क्या कर डाला? मंत्री जी तानाशाही, मंत्री जी! खुद दूध मलाई, मंत्री जी! जनता बहकाई, मंत्री जी! जग में रुसवाई, मंत्री जी! आग लगाई, मंत्री जी! इसकी भरपाई? मंत्री जी? लूट लपाटा, मंत्री जी पूछा तो डाँटा, मंत्री जी मजदूर का आटा, मंत्री जी अम्बानी-टाटा, मंत्री जी किस किस को बांटा? मंत्री जी? सत्ता पे मरते, मंत्री जी पेटी को भरते, मंत्री जी पब्लिक से डरते, मंत्री जी कुछ भी ना करते, मंत्री जी फिर भी जय करते, सन्तरी जी और फूले फिरते, मंत्री जी जय हो जय हो मंत्री जी ©Anoop Jadon

#कविता #WForWriters  Mantri Ji     हैं सबसे आला, मंत्री जी
जैसे मधुबाला, मंत्री जी
गोरा और काला, मंत्री जी
सब जेब में डाला, मंत्री जी

जीत के आते,  मंत्री जी
मौका पाते,  मंत्री जी
सेंध लगाते,  मंत्री जी
चारा खाते,  मंत्री जी
जेल में जाते,  मंत्री जी
बाहर आते,  मंत्री जी
फिर कुर्सी पाते,   मंत्री जी

 देश पे ताला!  मंत्री जी
छिन गया निवाला!  मंत्री जी
खतरे में बाला!  मंत्री जी
कितना घोटाला!  मंत्री जी
हर पीठ में भाला!  मंत्री जी
ये क्या कर डाला?  मंत्री जी

तानाशाही,  मंत्री जी!
खुद दूध मलाई, मंत्री जी!
जनता बहकाई,  मंत्री जी!
जग में रुसवाई,  मंत्री जी!
आग लगाई,  मंत्री जी!
इसकी भरपाई?  मंत्री जी?

लूट लपाटा, मंत्री जी
पूछा तो डाँटा, मंत्री जी
मजदूर का आटा, मंत्री जी
अम्बानी-टाटा, मंत्री जी
किस किस को बांटा? मंत्री जी?

सत्ता पे मरते,  मंत्री जी
पेटी को भरते,  मंत्री जी
पब्लिक से डरते, मंत्री जी
कुछ भी ना करते, मंत्री जी
फिर भी जय करते,  सन्तरी जी
और फूले फिरते, मंत्री जी
जय हो जय हो मंत्री जी

©Anoop Jadon
Trending Topic