Children's Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#happychildrensday #विचार #sapankishayari #StatusSayari #love❤ #Quotes  #HappyChildrensDay   बचपन का एक ख्वाब,
सबसे अनोखा था,
बनना चाहता था सबकी नजरों का तारा,
और सबके प्यार का भूखा था।।

©Sapan Kumar

Love and Life. #Life #love❤ #sapankishayari #StatusSayari #Quotes

6,900 View

#HappyChildrensDay ..जा रहा बचपन-एक कविता आयु की राहों में.. जा रहा बचपन, बस्तों की बाहों में.. जा रहा बचपन, रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल, खंडों के घावों में.. जा रहा बचपन। आभासी खेल में.. जा रहा बचपन, जीत की धकेल में.. जा रहा बचपन, रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल, अंध रेलमपेल में.. जा रहा बचपन। प्रगति के जाल में.. जा रहा बचपन, विभ्रांति की ढाल में.. जा रहा बचपन, रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल, बेमेल सुर ताल में.. जा रहा बचपन। उन्नति के जंजाल में.. जा रहा बचपन, एकाकी काल में.. जा रहा बचपन, रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल, गहरे पाताल में..जा रहा बचपन। कवि आनंद दाधीच। भारत ©Anand Dadhich

#happychildrensday #kaviananddadhich #poetananddadhich #कविता  #HappyChildrensDay  ..जा रहा बचपन-एक कविता

आयु की राहों में.. जा रहा बचपन,
बस्तों की बाहों में.. जा रहा बचपन,
रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल,
खंडों के घावों में.. जा रहा बचपन। 

आभासी खेल में.. जा रहा बचपन,
जीत की धकेल में.. जा रहा बचपन,
रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल,
अंध रेलमपेल में.. जा रहा बचपन।

प्रगति के जाल में.. जा रहा बचपन,
विभ्रांति की ढाल में.. जा रहा बचपन,
रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल,
बेमेल सुर ताल में.. जा रहा बचपन।

उन्नति के जंजाल में.. जा रहा बचपन,
एकाकी काल में.. जा रहा बचपन,
रोक दो कोई ये..उम्र की चाल चंचल,
गहरे पाताल में..जा रहा बचपन।

कवि आनंद दाधीच। भारत

©Anand Dadhich
#happychildrensday #ARVINDYADAV1717 #nojotohindi #nojotourdu #nojotonews #Student  #HappyChildrensDay  आज मुझको उसे उठाना है
देर जितनी लगे जगाना है

लाड़ से ही नहीं उसे अब तो
बात गुस्से से भी बताना है

वो नहीं है किसी से भी कम ये
राज़ उसका उसे बताना है

मैं भले साथ में नहीं रहता
दूर रहकर उसे पढ़ाना है

तुम अगर ठान लो सभी सपने
होंगे पूरे यही बताना है

भूलकर के पुरानी हारों को
शीर्ष पर अब उसे ही आना है

आएंगी मुश्किलें भी राहों में
दाग पिछला मगर मिटाना हैं

©arvindyadav_1717

#HappyChildrensDay नन्हे मुन्ने बच्चे हम नन्हे मुन्ने बच्चे है मन के बिल्कुल सच्चे है हम आसमान के तारे है भारत माँ के प्यारे है । हम नये भारत का उगता सुरज हम पर भारत कि नीव टीकी हम काँटों मे भी खिलते रहेगें हमने सीख लिये गुण सारे है । हम भारत माँ के प्यारे है हम भारत माँ के दुलारे है । ©rohit sarswati

 #HappyChildrensDay        नन्हे मुन्ने बच्चे
हम नन्हे मुन्ने बच्चे है
मन के बिल्कुल सच्चे है
हम आसमान के तारे है
भारत माँ के प्यारे है ।
        हम नये भारत का उगता सुरज
        हम पर भारत कि नीव टीकी
        हम काँटों मे भी खिलते रहेगें
        हमने सीख लिये  गुण सारे है ।
हम भारत माँ के प्यारे है
हम भारत माँ के दुलारे है ।

©rohit sarswati

# शीर्षक ,नन्हे मुन्ने बच्चे #भारत का भाविष्य # #happychildrensday

8 Love

#HappyChildrensDay नन्ही कली सी खिलकर आई मेरी बिटिया रानी । सारे जग की खुशियां लाई मेरी बिटिया रानी । मेरी आंख का तारा है मेरी बिटिया रानी। लगती चांद सितारा है मेरी बिटिया रानी । देवों का आशीष मिले मेरी बिटिया रानी । हरदम हंसते होंठ खिले मेरी बिटिया रानी । तेरी आंखें चंदा सूरज मेरी बिटिया रानी । मोती जैसे दांत चमकते मेरी बिटिया रानी । मन करता पलकों पे बिठालूं मेरी बिटिया रानी आ पास मेरे तुझे गले लगालू मेरी बिटिया रानी । तुम्हें देखकर मैं हर्षाउ मेरी बिटिया रानी ।। मैं कविता तेरी कविता गाऊ मेरी बिटिया रानी ।। लेखक :- Dk tiwari ©Dinesh Tiwari Dk

#happychildrensday #कविता  #HappyChildrensDay    नन्ही कली सी खिलकर आई मेरी बिटिया रानी ।
सारे जग की खुशियां लाई मेरी बिटिया रानी ।
मेरी आंख का तारा है मेरी बिटिया रानी।
लगती चांद सितारा है मेरी बिटिया रानी ।

देवों का आशीष मिले मेरी बिटिया रानी ।
हरदम हंसते होंठ खिले मेरी बिटिया रानी ।
तेरी आंखें चंदा सूरज मेरी बिटिया रानी ।
मोती जैसे दांत चमकते मेरी बिटिया रानी ।

मन करता पलकों पे बिठालूं मेरी बिटिया रानी
आ पास मेरे तुझे गले लगालू मेरी बिटिया रानी ।
तुम्हें देखकर मैं हर्षाउ मेरी बिटिया रानी ।।
मैं कविता तेरी कविता गाऊ मेरी बिटिया रानी ।।


लेखक :- Dk tiwari

©Dinesh Tiwari Dk

#HappyChildrensDay बढ़ती उम्र का तो पता नही जिम्मेदारियों को भी खूब देखा हैं बच्चों का बचपन छिनते हुए ©Bhavna Rajpurohit

#happychildrensday  #HappyChildrensDay  बढ़ती उम्र का तो पता नही
जिम्मेदारियों  को भी
खूब देखा हैं बच्चों का
बचपन छिनते हुए

©Bhavna Rajpurohit
Trending Topic