_words_of_unknown

_words_of_unknown Lives in Jodhpur, Rajasthan, India

Unknown looser Fighter

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

अमीर गरीब का भेद गया , अब सब इंसान ही होहिं अब तो ना कोई भीड़ होगी , और ना होगी वाहवाही बहुत बढा था जो मोह पैसो का , वो अब बढेगा नहीं तुम मानो या ना मानो पर कुछ तो हुआ बहुत है सहीं

#बात #sunrays  अमीर गरीब का भेद गया , अब सब इंसान ही होहिं
अब तो ना कोई भीड़ होगी , और ना होगी वाहवाही
बहुत बढा था जो मोह पैसो का , वो अब बढेगा नहीं 
तुम मानो या ना मानो पर कुछ तो हुआ बहुत है सहीं

#sunrays

14 Love

#LabourDay जो लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देते है वो अपने पसीने की धार से विकास की रफ्तार बदल देते है वो हसता जब भी है वहाँ उम्मीदो के सावन बरस देते है उसने जहाँ हूंकार भरी वहाँ विकास के बादल गरज देते हैं वो परिवार न जाने क्यूँ अपने सपनो के दाम कम कर लेते हैं अपनी खुशियों की बौछारो से ही वो खेतो को नम कर देते हैं भोजन, भवन, सड़क, मशीन, वाहन, के कारीगर कहलाते है जनाब वो मजदूर ही होते हैं जो देश की तकदीर बदल देते है @अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस ©dineshparmar

#कविता #hindiwriters #dineshparmar #Labour_Day #Labourday  #LabourDay  जो लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देते है
वो अपने पसीने की धार से विकास की रफ्तार बदल देते है 
वो हसता जब भी है वहाँ उम्मीदो के सावन बरस देते है 
उसने जहाँ हूंकार भरी वहाँ विकास के बादल गरज देते हैं 
वो परिवार न जाने क्यूँ अपने सपनो के दाम कम कर लेते हैं 
अपनी खुशियों की बौछारो से ही वो खेतो को नम कर देते हैं 
भोजन, भवन, सड़क, मशीन, वाहन, के कारीगर कहलाते है 
      जनाब वो मजदूर ही होते हैं जो देश की तकदीर बदल देते है        

@अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 
©dineshparmar

गुमराह कुछ इस तरह हूँ ना समय के साथ चल पाता हूँ न यादों के संग ठहर पाता हूँ कभी नये सपने देखने लगता हूँ तो कभी ख्वाबो को जीने का तरीका ढूँढता हूँ पर मन मस्तिष्क पर भी कहाँ नियंत्रण मेरा काश?! वर्तमान से सँभल सकूँ इतना कर पाता कमबख़्त यादों के वो झूठे लम्हे जीने भी नही देते @dineshparmar

#मुसाफिर #तन्हाई #संघर्ष #कविता #मंजिल  गुमराह कुछ इस तरह हूँ 
ना समय के साथ चल पाता हूँ 
न यादों के संग ठहर पाता हूँ 
कभी नये सपने देखने लगता हूँ 
तो कभी ख्वाबो को जीने का तरीका ढूँढता हूँ 
पर मन मस्तिष्क पर भी कहाँ नियंत्रण मेरा
काश?! वर्तमान से सँभल सकूँ इतना कर पाता 
कमबख़्त यादों के वो झूठे लम्हे जीने भी नही देते 
@dineshparmar

निश्चित ही हर उस कर्म के लिये नियती मेहरबान होती है ................... .................... ....................... ........................... .................................. जिसे करने की आपकी हर संभव कोशिश नाकाम होती है @dineshparmar

#अनुभव #experience #Reality #Nature  निश्चित ही हर उस कर्म के लिये नियती मेहरबान होती है
...................
....................
.......................
...........................
..................................

जिसे करने की आपकी हर संभव कोशिश नाकाम होती है

@dineshparmar

जिन्दगी में समय और परिस्थिति के अनुसार हमे अंजाने लोग मिलते हैं और धीरे धीरे वो हमारे दुःख और ख़ुशी में साथ रहते हैं बहुत ज्यादा नजदीक बन जाते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं पंचतत्व मैं हूँ तो इसके प्राण हैै दोस्त मेरे परिणाम है जिन्दगी तो करम है दोस्त मेरे ये घाव है जिन्दगी तो मरहम है दोस्त मेरे जिन्दगी आभास तो विश्वास है दोस्त मेरे जब हार है जिन्दगी तो आस है दोस्त मेरे मैं अगर हूँ सितारा तो वो चाँद है दोस्त मेरे @dineshparmar

#Importance_of_friends #कविता  जिन्दगी में समय और परिस्थिति के 
अनुसार हमे अंजाने लोग मिलते हैं 
और धीरे धीरे वो हमारे दुःख और
 ख़ुशी में साथ रहते हैं बहुत ज्यादा 
नजदीक बन जाते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं 


पंचतत्व मैं हूँ तो इसके प्राण हैै दोस्त मेरे 
परिणाम है जिन्दगी तो करम है दोस्त मेरे
ये घाव है जिन्दगी तो मरहम है दोस्त मेरे
जिन्दगी आभास तो विश्वास है दोस्त मेरे
जब हार है जिन्दगी तो आस है दोस्त मेरे
मैं अगर हूँ सितारा तो वो चाँद है दोस्त मेरे
@dineshparmar
Trending Topic