#LabourDay जो लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देते है
वो अपने पसीने की धार से विकास की रफ्तार बदल देते है
वो हसता जब भी है वहाँ उम्मीदो के सावन बरस देते है
उसने जहाँ हूंकार भरी वहाँ विकास के बादल गरज देते हैं
वो परिवार न जाने क्यूँ अपने सपनो के दाम कम कर लेते हैं
अपनी खुशियों की बौछारो से ही वो खेतो को नम कर देते हैं
भोजन, भवन, सड़क, मशीन, वाहन, के कारीगर कहलाते है
जनाब वो मजदूर ही होते हैं जो देश की तकदीर बदल देते है
@अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
©dineshparmar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here